Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Foxconn ने तमिलनाडु यूनिट में किया 12,800 करोड़ रुपये का निवेश, iPhone की मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाएगी कंपनी

Foxconn ने तमिलनाडु यूनिट में किया 12,800 करोड़ रुपये का निवेश, iPhone की मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाएगी कंपनी

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कहा था कि जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन भारत में बने होंगे।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : May 19, 2025 23:48 IST, Updated : May 19, 2025 23:48 IST
Foxconn, apple, apple iphone, tim cook, apple, apple ceo, donald trump, apple, foxconn, tata, tata,
Photo:AP टिम कुक को भारत में आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग करने से मना कर रहे हैं ट्रंप

एप्पल के लिए आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने पिछले 5 दिनों में अपनी भारतीय यूनिट में 1.48 अरब डॉलर (लगभग 12,800 करोड़ रुपये) का निवेश किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि फॉक्सकॉन ने सिंगापुर स्थित अपनी यूनिट के माध्यम से तमिलनाडु यूनिट, युजान टेक्नोलॉजी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया है। ये निवेश 14 मई से 19 मई के बीच किया गया है। फॉक्सकॉन का ये ताजा निवेश भारत में आईफोन मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाने की एप्पल की योजनाओं के बीच किया गया है।

अमेरिका में बिकेंगे मेड इन इंडिया आईफोन

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में कहा था कि जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन भारत में बने होंगे, जबकि अमेरिकी टैरिफ पर अनिश्चितता के बीच चीन अन्य बाजारों के लिए ज्यादातर एप्पल आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग करेगा। इसके अलावा, अमेरिका जाने वाले आईपैड, मैक, एप्पल वॉच और एयरपॉड का अधिकांश उत्पादन वियतनाम में होगा। बताते चलें कि भारत में ताईवान की फॉक्सकॉन, भारत की टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और ताईवान की पेगाट्रॉन इंडिया (टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की 60 प्रतिशत हिस्सेदारी) एप्पल आईफोन का निर्माण करती हैं।

टिम कुक को भारत में आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग करने से मना कर रहे हैं ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी कुछ दिनों पहले ही कतर पहुंचे थे। ट्रंप ने कतर की राजधानी दोहा में आयोजित एक कार्यक्रम में एप्पल और भारत को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। ट्रंप ने कार्यक्रम में बताया था कि उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से बात की थी और उन्हें भारत में एप्पल आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग करने के लिए मना किया था। ट्रंप ने कहा था कि भारत बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और वह अपना ख्याल खुद रख सकता है। ट्रंप ने टिम कुक से अमेरिका में ही आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग करने के लिए कहा था। हालांकि, एप्पल अपने पहले से तय किए गए प्लान पर ही काम कर रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement