
सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं की कीमतों में मंगलवार को तेजी देखने को मिली है। घरेलू वायदा बाजार में भी सोने का भाव हरे निशान पर ट्रेड करता दिखा है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 5 जून 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.40 फीसदी या 374 रुपये की बढ़त के साथ 93,275 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, वैश्विक बाजार में भी आज सोने-चांदी की कीमतें हरे निशान पर ट्रेड करती दिखी हैं।
चांदी की कीमतों में उछाल
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार सुबह चांदी का भाव हरे निशान पर ट्रेड करता दिखाई दिया। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 4 जुलाई 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 1.58 फीसदी या 1505 रुपये की बढ़त के साथ 96,849 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।
सोने का वैश्विक भाव
घरेलू कीमतों के साथ ही सोने की वैश्विक कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव मंगलवार सुबह 0.41 फीसदी या 13.10 डॉलर की बढ़त के साथ 3241.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.15 फीसदी या 4.93 डॉलर की बढ़त के साथ 3241.32 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव 1.67 फीसदी या 0.55 डॉलर की बढ़त के साथ 33.17 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 1.39 फीसदी या 0.45 डॉलर की बढ़त के साथ 33.06 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।