Gold Rate Today 12th March 2025 : सोने की कीमतों में आज बुधवार को गिरावट देखी जा रही है। सोने की घरेलू वायदा कीमतें भी लाल निशान पर ट्रेड करती दिखी हैं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार को शुरुआती कारोबार में 4 अप्रैल 2025 की डिलीवरी वाली सोना 0.11 फीसदी या 95 रुपये की गिरावट के साथ 86,057 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। उधर राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत मजबूती के साथ 88,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी थी।
चांदी में आई तेजी
सोने से इतर चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार सुबह 5 मई 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 0.29 फीसदी या 284 रुपये की बढ़त के साथ 98,416 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 350 रुपये की गिरावट के साथ 98,900 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी।
सोने का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। कमोडिटी मार्केट यानी कॉमेक्स पर बुधवार सुबह सोना 0.01 फीसदी या 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 2920.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.06 फीसदी या 1.63 डॉलर की गिरावट के साथ 2914.27 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
चांदी की वैश्विक कीमत की बात करें, तो कॉमेक्स पर चांदी 0.40 फीसदी या 0.13 डॉलर की बढ़त के साथ 33.28 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.60 फीसदी या 0.20 डॉलर की गिरावट के साथ 32.75 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी।



































