
Gold Rate Today on 22nd january 2025 : सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। घरेलू वायदा बााजार में आज बुधवार को सोना हरे निशान पर ट्रेड करता दिखा है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 5 फरवरी 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.39 फीसदी 311 रुपये की बढ़त के साथ 79,535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। इसके अलावा 4 अप्रैल 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.34 फीसदी या 276 रुपये की बढ़त के साथ 80,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी में भी तेजी
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। बुधवार सुबह एमसीएक्स एक्सचेंज पर चांदी का घरेलू वायदा भाव बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा है। शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स पर 5 मार्च 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 0.42 फीसदी या 386 रुपये की तेजी के साथ 92,477 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
सोने का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतें बुधवार सुबह बढ़त के साथ ट्रेड करती दिखी है। कमोडिटी मार्केट यानी कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 0.33 फीसदी या 9.20 डॉलर की बढ़त के साथ 2,768.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.28 फीसदी या 7.55 डॉलर की बढ़त के साथ 2752.36 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी बुधवार सुबह तेजी देखने को मिली है। किमोडिटी मार्केट यानी कॉमेक्स पर चांदी 0.52 फीसदी या 0.16 डॉलर की बढ़त के साथ 31.66 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.39 फीसदी या 0.12 डॉलर की बढ़त के साथ 30.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी।