
Gold Rate Today: सोने की कीमतों में लगातार रॉकेट जैसी तेजी जारी है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतें 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड लेवल को पार कर चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच चुका है। बताते चलें कि आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लगातार मांग की वजह से सोने की कीमतों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। इसके अलावा, शादी-विवाह की वजह से भी सोने की मांग में उछाल देखने को मिल रहा है, जिससे गोल्ड की कीमतों में कोई राहत नहीं मिल रही है।
अगर आपके घर में भी शादी है या आप किसी दूसरे खास मौके के लिए गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। यहां हम आपको देश के टॉप ज्वैलरी ब्रांड के स्टोर्स पर चल रहे सोने का भाव बताने जा रहे हैं, ताकि आपको अलग-अलग स्टोर्स पर जाकर गोल्ड प्राइस चेक न करना पड़े। यहां हम आपको गुरुवार, 6 फरवरी का 22 कैरेट गोल्ड का रेट बताएंगे।
तनिष्क
टाटा ग्रुप के ब्रांड तनिष्क पर आज 22 कैरेट (916) वाले सोने का भाव 7965 रुपये प्रति 1 ग्राम यानी 79,650 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।
कल्याण ज्वैलर्स
कल्याण ज्वैलर्स पर आज 22 कैरेट (916) वाले सोने का भाव 7930 रुपये प्रति 1 ग्राम यानी 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।
जोयअल्लुकास
जोयअल्लुकास पर आज 22 कैरेट (916) वाले सोने का भाव 7930 रुपये प्रति 1 ग्राम यानी 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।
मालाबार गोल्ड
मालाबार गोल्ड पर आज 22 कैरेट (916) वाले सोने का भाव 7930 रुपये प्रति 1 ग्राम यानी 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।
गोल्ड की खरीदारी पर लगता है 3 प्रतिशत जीएसटी
बताते चलें कि सोने की खरीद पर आपको 3 प्रतिशत जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से चुकाना होता है। अलग-अलग ज्वैलरी और डिजाइन के हिसाब से मेकिंग चार्ज कम-ज्यादा हो सकते हैं। इसके अलावा, अलग-अलग स्टोर्स पर अलग-अलग मेकिंग चार्ज होते हैं।