Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री में 35% की बढ़ोतरी, ऊंची कीमतों के बावजूद जमकर हुई खरीदारी

अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री में 35% की बढ़ोतरी, ऊंची कीमतों के बावजूद जमकर हुई खरीदारी

दिल्ली में बुधवार को सोना 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम (टैक्स सहित) पर रहा, जबकि पिछले साल इस त्योहार के दौरान ये 72,300 रुपये पर था।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : May 01, 2025 06:49 am IST, Updated : May 01, 2025 06:49 am IST
gold, gold price, gold price today, gold rate, gold rate today, Akshaya Tritiya, gold sales, gold sa- India TV Paisa
Photo:PIXABAY बुधवार को 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था सोने का भाव

दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड कंज्यूमर भारत में बुधवार को अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर सोने और चांदी की खरीदारी में बड़ी तेजी देखने को मिली। खास बात ये है कि सोने और चांदी की ऊंची कीमतों के बावजूद खरीदारी को लेकर लोगों में जबरदस्त आकर्षण दिखा। आभूषण विक्रेताओं के संगठन अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद ने अनुमान लगाया है कि वैल्यू के लिहाज से इस साल, पिछले साल की तुलना में सोने की बिक्री में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। दिन के पहले पहर में दक्षिण भारत में उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा रही और महाराष्ट्र-उत्तरी राज्यों में भी शाम के समय खरीदारी बढ़ी।

बुधवार को 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था सोने का भाव

दिल्ली में बुधवार को सोना 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम (टैक्स सहित) पर रहा, जबकि पिछले साल इस त्योहार के दौरान ये 72,300 रुपये पर था। जीजेसी के चेयरमैन राजेश रोकड़े ने बताया कि जो उपभोक्ता ऊंचे दामों पर सोना खरीदने से हिचकिचा रहे थे, वे अब खरीदारी कर रहे हैं क्योंकि कीमतें उच्च स्तर पर जाने के बाद लगभग स्थिर हो गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि सोने की बिक्री पिछले साल के 20 टन के स्तर पर स्थिर रहेगी। हालांकि, मूल्य के संदर्भ में, सोने की बिक्री में 35 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है।’’ 

25-40 साल के उपभोक्ता भी जमकर खरीद रहे हैं सोना-चांदी

रोकड़े ने कहा कि सोने के मंगल सूत्र और चेन की मांग में बढ़ोतरी के साथ ही चांदी की बिक्री, खासकर बर्तनों की बिक्री में तेजी आई। उन्होंने कहा कि 25-40 साल के उपभोक्ता भी सोना और चांदी खरीद रहे हैं, जो एक नई प्रवृत्ति है। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना दक्षिण भारत में व्यापक रूप से प्रचलित परंपरा है, जो बढ़ती जागरूकता के साथ धीरे-धीरे पूरे देश में फैल गई है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (भारत) के सीईओ सचिन जैन ने कहा, ‘‘ सोने की कीमतों में वृद्धि के कारण खरीद क्षमता प्रभावित हुई है। हालांकि, अक्षय तृतीया के कारण खरीदारी का रुझान मजबूत है।’’ 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement