Thursday, July 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकारी या प्राइवेट बैंक, कहां से मिलेगा आपको सबसे सस्ता लोन? पढ़ें पूरी डिटेल

सरकारी या प्राइवेट बैंक, कहां से मिलेगा आपको सबसे सस्ता लोन? पढ़ें पूरी डिटेल

सरकारी या प्राइवेट बैंक से लोन लेने से पहले रेट जरूर चेक करें। जहां से कम ब्याज पर लोन मिले, वहां से ही लें। ऐसा कर आप ईएमआई का बोझ कम कर पाएंगे।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 15, 2025 6:53 IST, Updated : Jun 15, 2025 6:53 IST
Loan
Photo:FILE लोन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार कटौती के बाद बैंकों ने लोन सस्ता किय है। होम, कार लोन से लेकर सभी तरह के लोन पर ब्याज घटी है। इससे लोगों पर ईएमआई का बोझ कम हुआ है। हालांकि, अब सवाल उठता है कि अगर आप नया लोन लेन की तैयारी कर रहे हैं तो सरकारी या प्राइवट बैंक में कौन सस्ता लोन दे रहा है? कौन वो बैंक हैं जा होम या कार लोन सबसे सस्ते ब्याज दर पर दे रहे हैं? आइए आपके सभी सवालों के जवाब देते हैं। 

सरकारी बैंकों में होम लोन पर ब्याज दर 

SBI: 8%-9.20%

बैंक ऑफ बड़ौदा: 8%-9.90%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: 7.85%-10.40%
पंजाब नेशनल बैंक: 7.50%-9.25%
बैंक ऑफ इंडिया: 7.85%-10.60%
केनरा बैंक: 7.90%-10.65%
यूको बैंक: 7.40%-9.00%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र: 7.35%-10.15%
पंजाब एंड सिंध बैंक: 7.55%-10.75%
इंडियन ओवरसीज बैंक: 7.90%-8.90%
इंडियन बैंक: 7.40%-9.40%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: 7.85%-9.45%

प्राइवेट बैंक में होम लोन पर ब्याज दर 

कोटक महिंद्रा बैंक: 8.65% से शुरू
आईसीआईसीआई बैंक: 8.50% से से शुरू
एक्सिस बैंक: 8.75%-9.65%
एचएसबीसी बैंक: 8.25% से शुरू
साउथ इंडियन बैंक: 8.30%-10.60%
करूर वैश्य बैंक: 8.45%-11.40%
कर्नाटक बैंक: 8.62%-10.86%
फेडरल बैंक: 9.15% से शुरू
बंधन बैंक: 8.66%-12.83%
आरबीएल बैंक: 9.00 से शुरू
एचडीएफसी बैंक: 8.45% से शुरू
सिटी यूनियन बैंक: 9.85%-13.75%

सरकारी और प्रादइवेट बैंकों में कार लोन पर ब्याज दर 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: 9.20% से शुरू
इंडियन ओवरसीज बैंक: 8.15% से शुरू
केनरा बैंक: 8.20% से शुरू
HDFC बैंक: 9.40% से शुरू
ICICI बैंक: 9.10% से शुरू
करूर वैश्य बैंक: 9.25% से शुरू
आईडीबीआई बैंक: 8.65% से शुरू (फ्लोटिंग)
एक्सिस बैंक: 9.15% से शुरू
बैंक ऑफ बड़ौदा: फिक्स्ड: 8.80% से शुरू

कैसे लें सस्ता लोन 

अगर आप होम या कार लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो पहले रिसर्च करें। बैंकों से बात करें और अपने प्रोफाइल के अनुसार रेट मांगे। अगर आप ऐसा करेंगे तो बहुत संभव है कि आप बेस्ट रेट पर लोन ले पाएंगे। बैंक भी अच्छे कस्टमर को कम ब्याज पर लोन देते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement