Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोएडा एयरपोर्ट से डायरेक्ट जुड़ेगा ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गाजियाबाद को भी मिलेगा फायदा

नोएडा एयरपोर्ट से डायरेक्ट जुड़ेगा ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गाजियाबाद को भी मिलेगा फायदा

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य नोएडा एक्सटेंशन और जेवर में बन रहे नए एयरपोर्ट तक निर्बाध संपर्क स्थापित करना है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jul 23, 2025 04:09 pm IST, Updated : Jul 23, 2025 04:09 pm IST
Greater Noida, Greater Noida West, Ghaziabad, yamuna authority, noida airport, noida international a- India TV Paisa
Photo:FREEPIK ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गाजियाबाद को भी मिलेगा पूरा फायदा

ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है। ग्रेटर नोएडा को एक नई सड़क मिल सकती है, जो सीधे एयरपोर्ट से जुड़ेगी, जिससे यहां रहने वाले लोगों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने-जाने में काफी सुविधा होगी। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से पहले शहर की 130 मीटर चौड़ी सड़क को यमुना अथॉरिटी की 120 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ने के लिए 3 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने का प्रस्ताव रखा है, ताकि रीजनल मॉबिलिटी को बेहतर बनाया जा सके।

नोएडा एक्सटेंशन को एयरपोर्ट से जोड़ना उद्देश्य

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य नोएडा एक्सटेंशन और जेवर में बन रहे नए एयरपोर्ट तक निर्बाध संपर्क स्थापित करना है। ये सड़क लंबे समय से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद से एयरपोर्ट एरिया तक डायरेक्ट कनेक्टिविटी में बाधा बनी हुई थी। अधिकारियों बताया कि इन 3 किमी लंबी सड़क का काम पूरा हो जाने से एयरपोर्ट तक की यात्रा काफी आसान और सुविधाजनक हो जाएगी, जो अभी चार मूर्ति चौक से सिरसा गांव तक करीब 30 किलोमीटर की दूरी तय करती है। 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गाजियाबाद को भी मिलेगा पूरा फायदा

इस नए लिंक रोड का फायदा सिर्फ ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को ही नहीं बल्कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गाजियाबाद और यमुना अथॉरिटी के हाउसिंग सेक्टरों में रहने वाले लोगों को भी मिलेगा। इस नई रोड से गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोग आसानी से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आ-जा सकेंगे। इसके साथ ही, यहां के लोगों को ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गाजियाबाद और यमुना अथॉरिटी के बीच यात्रा करने में भी आसानी और सुविधा होगी।

दो महीनों में तैयार होगा डीपीआर

अधिकारियों के मुताबिक, इस प्रस्ताव की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) अगले दो महीनों में तैयार होने की संभावना है और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) और अन्य प्राधिकरणों के साथ चर्चा के बाद फंडिंग को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए जल्द ही एक अहम मीटिंग होने की भी उम्मीद है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement