Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. UPI नहीं चलेगा, लोग इस दिन नहीं कर पाएंगे लेनदेन, देश के सबसे बड़े बैंक ने ग्राहकों को दी जानकारी

UPI नहीं चलेगा, लोग इस दिन नहीं कर पाएंगे लेनदेन, देश के सबसे बड़े बैंक ने ग्राहकों को दी जानकारी

HDFC Bank UPI transactions downtime : एचडीएफसी बैंक की यूपीआई समेत कुछ सर्विसेज 8 फरवरी को कुछ घंटों के लिए प्रभावित रहेंगी।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 06, 2025 17:03 IST, Updated : Feb 06, 2025 17:03 IST
यूपीआई सर्विस
Photo:FILE यूपीआई सर्विस

किराने की दुकान से टॉफी खरीदनी हो, कटिंग चाय पीनी हो, मॉल से कपड़े खरीदने हो या मार्केट से कोई बड़ी शॉपिंग करनी हो, UPI हर जगह काम आ रहा है। लोग अपने अधिकतर बैंकिंग कार्य इस समय यूपीआई की मदद से कर रहे हैं। इसके जरिए झट से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि यूपीआई ने बैंकिंग लेनदेन में एक क्रांति ला दी है। अब देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को एक मैसेज भेजा है। बैंक का कहना है कि सिस्टम मैंटेनेंस के चलते उसकी यूपीआई सर्विसेज कुछ समय के लिए काम नहीं करेंगी। इससे कुछ समय के लिए यूपीआई ट्रांजेक्शन समेत कई सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

कब काम नहीं करेगा यूपीआई

एचडीएफसी बैंक ने बताया कि उसकी यूपीआई सर्विसेज 8 फरवरी 2025 को 12:00 AM से 03:00 AM तक काम नहीं करेंगी। यानी 7 फरवरी को रात 12 बजे से रात 3 बजे तक ये सेवाएं प्रभावित रहेंगी। जो लोग बाहर ट्रैवल कर रहे हैं, वे खासतौर पर इस बात का ध्यान रखें। वे जरूरत के लिए अपने पास कुछ नकदी रख सकते हैं या किसी दूसरी बैंक के अकाउंट से अन्य यूपीआई को एक्टिव रख सकते हैं।

कौन सी सेवाएं रहेंगी प्रभावित

  • एचडीएफसी बैंक चालू/बचत खाता
  • रुपे क्रेडिट कार्ड्स
  • एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप और यूपीआई के लिए एचडीएफसी बैंक द्वारा सपोर्टेड थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स
  • एचडीएफसी बैंक के जरिए मर्चेंट यूपीआई ट्रांजेक्शंस

क्यों बंद रहती हैं सेवाएं?

अधिकतर बैंक समय-समय पर मैंटेनेंस के लिए अपनी डिजिटल सर्विसेज को कुछ घंटों के लिए बंद करते हैं। इस दौरान मैंटेनेंस और सिस्टम अपग्रेडेशन जैसे काम होते हैं। आमतौर पर रात के समय 3-4 घंटे के लिए सेवाएं प्रभावित रहती हैं। यह एक तय डाउनटाइम होता है। बैंक कुछ दिन पहले ही अपने ग्राहकों को इसके बारे में सूचित कर देते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement