Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IRCTC Ticket Booking : तत्काल में नहीं मिला तो चार्ट बनने के बाद ले सकते हैं ट्रेन का करंट टिकट, जानिए प्रोसेस

IRCTC Ticket Booking : तत्काल में नहीं मिला तो चार्ट बनने के बाद ले सकते हैं ट्रेन का करंट टिकट, जानिए प्रोसेस

How to book Current Ticket : इस फेस्टिव सीजन में हर कोई अपने घर जाने के लिए ट्रेन टिकट पाने की कोशिश में लगा हुआ है। अगर आपको तत्काल टिकट भी नहीं मिल पाए तो आप चार्ट बनने के बाद करंट टिकट ले सकते हैं।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Oct 13, 2024 12:08 IST, Updated : Oct 13, 2024 12:08 IST
ट्रेन में करंट टिकट...- India TV Paisa
Photo:FILE ट्रेन में करंट टिकट कैसे लें

How to book Current Ticket : दिवाली आने वाली है। घर से दूर जॉब करने वाले लोग और स्टूडेंट्स घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में कई रूट्स पर ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल चल रहा है। दिल्ली से यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनों में तो स्थिति और भी खराब है। तत्काल में भी सीट मिले या नहीं, कुछ कह नहीं सकते। ऐसे में आपके पास एक और ऑप्शन है। यह है करंट टिकट का विकल्प। दिलचस्प बात यह है कि आप ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट तैयार हो जाने के बाद करंट टिकट बुक करके यात्रा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि यह क्या होता है और इसे कैसे बुक करें।

चार्टिंग के बाद खाली सीटों पर बुकिंग

ग्राहक IRCTC के ऐप और वेबसाइट के माध्यम से करंट टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे आम तौर पर ट्रेन चलने की तय तारीख से तीन महीने पहले ट्रेन टिकट बुकिंग खोलता है। फिर, तत्काल कोटा टिकट बुकिंग ट्रेन चलने की तारीख से एक दिन पहले खुलती है। यदि आप दोनों सामान्य और तत्काल टिकट मिस करते हैं, तो आप करंट टिकट सिस्टम के लिये कोशिश कर सकते हैं। IRCTC की वेबसाइट के अनुसार, "करंट बुकिंग, चार्टिंग के बाद खाली सीटों पर बुकिंग होती है।"

IRCTC ऐप से करंट टिकट कैसे बुक करें?

  • स्टेप 1. IRCTC ऐप खोलें। अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • स्टेप 2. 'ट्रेन' बटन पर क्लिक करें और अपना डेस्टिनेशन और सोर्स स्टेशन टाइप करें।
  • स्टेप 3. चूंकि यह एक करंट टिकट बुकिंग है, इसलिए यात्रा की तारीख उस दिन की होनी चाहिए जिस दिन आप टिकट बुक कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, आज 13 अक्टूबर, 2024 है, तो आपकी यात्रा शुरू होने की तारीख भी यही होगी। एक बार स्रोत, गंतव्य और प्रस्थान की तारीखें चुनने के बाद, 'ट्रेनें खोजें' बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4. चुने गए रूट पर सभी उपलब्ध ट्रेनों की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी। अपनी पसंदीदा श्रेणी के टिकट-CC, EC, 3AC, 3E आदि पर क्लिक करें। यदि चयनित ट्रेन के लिए कोई करंट टिकट उपलब्ध है, तो यह 'CURR_AVBL-' के रूप में दिखाएगा। यहां आप अपना टिकट बुक कर लें। भारी यात्री मांग वाले मार्गों की तुलना में कम उपयोग किए जाने वाले मार्गों पर करंट टिकट प्राप्त करने की संभावना अधिक होती है।

3 तरह की होती है टिकट बुकिंग

सामान्य : आप IRCTC के माध्यम से सामान्य ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। अधिकतम 3 महीने पहले यह टिकट बुक किया जा सकता है।

तत्काल : तत्काल ई-टिकट को चयनित ट्रेनों के लिए एक दिन पहले बुक किया जा सकता है। AC क्लास (2A/3A/CC/EC/3E) के लिए 10:00 बजे और नॉन-एसी क्लास (SL/FC/2S) के लिए 11:00 बजे से तत्काल टिकट बुक किये जा सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि ट्रेन को 2 अगस्त को शुरुआती स्टेशन से रवाना होना है, तो तत्काल बुकिंग 10:00 AM पर शुरू होगी और नॉन-एसी क्लास के लिए 11:00 AM पर शुरू होगी।

करंट : करंट बुकिंग की अनुमति चार्टिंग के बाद रेलवे द्वारा निर्दिष्ट मौजूदा बुकिंग समय सीमा के भीतर होती है। आमतौर पर, चार्ट ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से लगभग चार घंटे पहले तैयार किए जाते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement