Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत ने बिना युद्ध लड़े ही पाकिस्तान को दिया कभी न भरने वाला जख्म, इन रणनीतियों से पस्त हुआ 'आतंकिस्तान'

भारत ने बिना युद्ध लड़े ही पाकिस्तान को दिया कभी न भरने वाला जख्म, इन रणनीतियों से पस्त हुआ 'आतंकिस्तान'

भारत ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के सबसे पसंदीदा राष्ट्र (MFN) व्यापार का दर्जा वापस ले लिया। इससे पाकिस्तानी आयात पर 200% टैरिफ लगा दिया गया, जिससे द्विपक्षीय व्यापार प्रभावी रूप से रुक गया।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : May 11, 2025 17:44 IST, Updated : May 11, 2025 17:44 IST
india pakistan war, india pakistan conflict, india pakistan relations, pahalgam terror attack, opera
Photo:PMO INDIA भारत ने पाकिस्तान को दिए कभी न भरने वाले जख्म

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके में कई एयर स्ट्राइक्स को अंजाम दिया। भारत की इन एयर स्ट्राइक्स में कई पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के ठिकाने पूरी तरह से नष्ट हो गए। भारत की इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने हमारे कई शहरों को निशाना बनाया और हमले किए। पाकिस्तान के इन हमलों का जवाब देते हुए भारत ने पड़ोसी देश के कई एयरबेस को उड़ा दिया। आज हम यहां भारत की उन रणनीतियों के बारे में जानेंगे, जिनकी मदद से हमने बिना पूर्ण युद्ध लड़े ही पाकिस्तान को आर्थिक, कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर धूल चटाई है।

आर्थिक दबाव

एमएफएन का दर्जा रद्द करना: भारत ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के सबसे पसंदीदा राष्ट्र (MFN) व्यापार का दर्जा वापस ले लिया। इससे पाकिस्तानी आयात पर 200% टैरिफ लगा दिया गया, जिससे द्विपक्षीय व्यापार प्रभावी रूप से रुक गया।

सिंधु जल संधि दबाव: भारत ने सिंधु जल के अपने हिस्से को अधिकतम करने के लिए जलविद्युत परियोजनाओं (किशनगंगा, रैटल बांध) को तेज कर दिया, जिससे पाकिस्तान में पानी का प्रवाह कम हो गया है।

वैश्विक वित्तीय प्रणालियों में पाकिस्तान को अलग-थलग करना: भारत ने FATF ग्रे-लिस्टिंग (2018-2023) के लिए दबाव डाला, जिससे पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय ऋण प्राप्त करना कठिन हो गया।

कूटनीतिक और राजनीतिक अलगाव

आतंकवाद पर वैश्विक अभियान: भारत ने आतंकवाद को प्रायोजित करने में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र, FATF और G20 में सफलतापूर्वक पैरवी की है। मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करना, एक बड़ा उदाहरण है।

SAARC पहल को रोकना: भारत ने SAARC में पाकिस्तान समर्थित परियोजनाओं को रोक दिया, जिससे पाकिस्तान का क्षेत्रीय प्रभाव कमजोर हो गया है।

पाकिस्तान के सहयोगियों के साथ संबंधों को मजबूत करना: भारत ने खाड़ी देशों- यूएई और सऊदी अरब के साथ संबंधों को गहरा किया, जो कभी पाकिस्तान का समर्थन करते थे। ये देश अब भारत में भारी निवेश करते हैं।

सैन्य और रणनीतिक दबाव

सर्जिकल स्ट्राइक (2016) और बालाकोट एयरस्ट्राइक (2019): भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पूर्ण पैमाने पर युद्ध किए बिना ही पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों पर हमला करने की भारत की शक्ति को प्रदर्शित किया।

ताकतवर और अत्याधुनिक हथियार: भारत का सैन्य आधुनिकीकरण (राफेल जेट, एस-400 मिसाइल) पाकिस्तान की संघर्षरत अर्थव्यवस्था से आगे निकल गया।

LOC और IB पर सुरक्षा को मजबूत करना

बाड़ लगाना और निगरानी: भारत ने घुसपैठ को रोकने के लिए LoC पर पूरी तरह से बाड़ लगा दी है और थर्मल इमेजिंग, ड्रोन और AI-आधारित निगरानी तैनात की है।

BRO इन्फ्रास्ट्रक्चर पुश: शानदार सड़कें और सुरंगें जैसे- जोजिला, अटल सुरंग पाकिस्तान के खिलाफ जंग की परिस्थितियों में सैन्य गतिविधियों को गति प्रदान करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement