Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बिहार में होगा मखाना बोर्ड का गठन, जानें किसानों को इससे कैसे मिलेगी मदद

बिहार में होगा मखाना बोर्ड का गठन, जानें किसानों को इससे कैसे मिलेगी मदद

मखाना बोर्ड बनने के बाद बिहार के किसानों को मखाने की खेती के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा उनकी फसल को समर्थन मिलेगा। बोर्ड यह भी तय करेगा कि किसानों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले।

Edited By: Shakti Singh
Published : Feb 01, 2025 02:37 pm IST, Updated : Feb 01, 2025 02:40 pm IST
Nirmala Sitharaman- India TV Paisa
Photo:PTI निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से शनिवार को पेश किए आम बजट में मखाना बोर्ड की स्थापना की बात कही गई है। राज्य में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा करते हुए सीतारमण ने कहा, ‘‘बिहार के लोगों के लिए एक विशेष अवसर है। प्रदेश में मखाने के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्यवर्धन और विपणन में सुधार के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इन गतिविधियों में लगे लोगों को एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) में संगठित किया जाएगा, जो मखाना किसानों को समर्थन और प्रशिक्षण सहायता प्रदान करेगा।’’ उन्होंने कहा कि ये एफपीओ यह सुनिश्चित करने के लिए भी काम करेंगे कि उन्हें सभी प्रासंगिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। 

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘संस्थान पूरे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को एक मजबूत प्रोत्साहन प्रदान करेगा। इससे किसानों के लिए उनकी उपज के मूल्य संवर्धन और युवाओं के लिए कौशल, उद्यमिता और रोजगार के अवसरों के माध्यम से आय में वृद्धि होगी।’’

चिराग पासवान ने की तारीफ

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बजट में की गई घोषणाओं की सराहना की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान बिहार में स्थापित किया जाएगा। यह समूचे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को मजबूती प्रदान करेगा। किसानों के उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाकर उनकी आय में बढ़ोत्तरी करेगा।’’ एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, गुणवत्ता और मार्केटिंग में सुधार के लिए बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जाएगा। मखाना उत्पादन से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित लोगों को किसान उत्पादक संगठनों के रूप में संगठित करेगा।’’ 

संजय झा ने किया मखाना बोर्ड का स्वागत

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे किसानों और उद्यमियों के लिए नए अवसर खुलेंगे। यह कहते हुए कि यह क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था के लिए एक ‘गेमचेंजर’ साबित होगा, झा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह पहल उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बढ़ाएगी, जिससे मिथिला और बिहार में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।’’ (इनपुट- पीटीआई भाषा)

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement