Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोदी सरकार की छप्‍परफाड़ कमाई, मार्च में दूसरा सबसे ज्यादा GST कलेक्शन, जानें

मोदी सरकार की छप्‍परफाड़ कमाई, मार्च में दूसरा सबसे ज्यादा GST कलेक्शन, जानें

भारतीय अर्थव्‍यवस्था के मोर्चे पर अच्‍छी खबर है। मोदी सरकार की जीएसटी से छप्‍परफाड़ कमाई हो रही है। आपको बता दें कि मार्च में जीएसटी कलेक्‍शन 1.78 लाख करोड़ रुपये रहा है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Apr 01, 2024 04:52 pm IST, Updated : Apr 01, 2024 04:52 pm IST
GST- India TV Paisa
Photo:INDIA TV जीएसटी

मोदी सरकार की डायरेक्टर और इनडायरेक्ट टैक्स से छप्‍परफाड़ कमाई हो रही है। आपको बता दें कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 के मार्च महीने में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कलेक्शन सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत बढ़कर 1.78 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस तरह सरकार की इनडायरेक्ट टैक्स से जबरदस्त कमाई हुई है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि घरेलू लेनदेन बढ़ने से मार्च में जीएसटी संग्रह बढ़ा है। यह अबतक का दूसरा उच्चतम मासिक जीएसटी संग्रह है। 

अप्रैल, 2023 में सबसे अधिक कलेक्शन हुआ था 

अबतक का सर्वाधिक जीएसटी संग्रह अप्रैल, 2023 में 1.87 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। मार्च में संग्रह बढ़ने के साथ समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कुल जीएसटी संग्रह 20.14 लाख करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 11.7 प्रतिशत अधिक है। इस वित्त वर्ष में औसत मासिक जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक था। 

सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत की वृद्धि 

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘मार्च, 2024 के लिए सकल जीएसटी राजस्व में सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1.78 लाख करोड़ रुपये का दूसरा सबसे बड़ा संग्रह देखा गया। घरेलू लेनदेन में 17.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने से कर संग्रह में यह उछाल दर्ज किया गया।’’ मार्च महीने में रिफंड के बाद शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.65 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 18.4 प्रतिशत अधिक है। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement