Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. MP Investors Summit 2025: गौतम अडानी करेंगे 1.10 लाख करोड़ का निवेश, इतने लाख नए जॉब पैदा होंगे

MP Investors Summit 2025: गौतम अडानी करेंगे 1.10 लाख करोड़ का निवेश, इतने लाख नए जॉब पैदा होंगे

भारत के कई प्रमुख उद्योगपति भी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इनमें प्रमुख नाम हैं, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी नादिर गोदरेज और एसीसी लिमिटेड के सीईओ नीरज अखौरी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 24, 2025 11:05 am IST, Updated : Feb 24, 2025 11:17 am IST
Gautam Adani - India TV Paisa
Photo:FILE गौतम अडानी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज ग्लोबल इंवेस्टर समिट 'इंवेस्ट मध्य प्रदेश' की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटनकिया है। इस इंवेस्टर समिट में देश के शीर्ष 50 उद्योगपति समेत 25000 से ज्यादा इन्वेस्टर मौजूद हैं। इस इंवेस्टर समिट में बोलते हुए उद्योगपति गौतम अडानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगुवाई में भारत तेजी से विकास कर रहा है। मेक इन इंडिया ने ग्रोथ की रफ्तार को तेज किया है। 1.10 लाख करोड़ रुपये का निवेश का ऐलान गौतम उडानी ने मध्यप्रदेश में करने का किया है। वह सीमेंट, माइनिंग, स्मार्ट मीटर और थर्मल एनर्जी में ये निवेश करेंगे। इससे करीब 1 लाख 20 से अधिक नए जॉब मध्य प्रदेश में 2030 तक पैदा होंगे। 

निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पैवेलियन 

  • ⁠भोपाल में हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री की एक खास गाड़ी MPV 6 बाय 6 को शोकेस किया गया है
  • इसे भारतीय सेना के लिए खास तौर पर बनाया गया है
  • करीब 5 करोड़ की कीमत वाली यह बुलेटप्रूफ गाड़ी नक्सली इलाकों में सुरक्षाबलों को सुरक्षित रखने के लिए बनाई गयी है
  • MPV 6X6 को पूरे देश में केवल जबलपुर में ही तैयार किया जाता है जो आतंकवाद और नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को भारी विस्फोटक हमले से भी बचाने में कारगर है
  • ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सबमिट में 5 करोड़ की फरारी, 5.5 करोड़ की लैंबॉर्गिनी और 2.5 करोड़ की पोर्शे पवेलियन में मौजूद

60 देशों के उद्यमियों को हिस्सा लेने की उम्मीद

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल 24-25 फरवरी को होने वाले “इन्वेस्ट एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट” (जीआईएस) 2025 का उद्देश्य राज्य की विशाल निवेश क्षमता को प्रदर्शित करना और वैश्विक और घरेलू निवेशकों को एक साथ लाना है। इस इन्वेस्ट समिट में राज्य सरकार ने 60 देशों के उद्यमियों को हिस्सा लेने की उम्मीद है। इस आयोजन में प्रमुख रणनीतिक देशों के 13 राजदूत, छह उच्चायुक्त और कई महावाणिज्यदूत भाग लेंगे, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार संबंध और मजबूत होंगे।

निवेश बढ़कार ग्रोथ तेज करना है उद्देश्य

जीआईएस-2025 से मध्य प्रदेश में प्रमुख निवेशों को सुगम बनाकर तथा वैश्विक खिलाड़ियों के साथ साझेदारी को बढ़ावा देकर आर्थिक विकास में तेजी आने की उम्मीद है। शीर्ष उद्योगपतियों, राजनयिक प्रतिनिधियों और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठनों की भागीदारी के साथ, यह आयोजन भारत में एक अग्रणी निवेश केंद्र के रूप में मध्य प्रदेश की स्थिति को मजबूत करने के लिए तैयार है। 

ये भारतीय उद्योगपति लेंगे हिस्सा

भारत के कई प्रमुख उद्योगपति भी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इनमें प्रमुख नाम हैं, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी नादिर गोदरेज और एसीसी लिमिटेड के सीईओ नीरज अखौरी। कई वैश्विक व्यापार और निवेश संवर्धन एजेंसियों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है जर्मन ट्रेड एंड इन्वेस्ट, जिसका प्रतिनिधित्व निदेशक सीमा भारद्वाज, इन्वेस्ट ओटावा, तथा इटली, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया (ऑस्ट्रेड) और मलेशिया (मैट्रेड) की शीर्ष एजेंसियां ​​कर रही हैं। विश्व बैंक जीआईएस-2025 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिसमें देश के निदेशक ऑगस्टे तानो कौमे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, उनके साथ बुनियादी ढांचे और डिजिटल परिवर्तन के वरिष्ठ विशेषज्ञ भी होंगे। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement