Mumbai Metro Line-3: मुंबई के यात्रियों के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी महाराष्ट्र यात्रा के दौरान मुंबई मेट्रो लाइन-3 (Aqua Line) के अंतिम चरण का उद्घाटन किया। इस लाइन का यह फेज 2B 10.99 किलोमीटर लंबा है और इसमें आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक के स्टेशन शामिल हैं। इसके पूरी तरह चालू होने के बाद, यह मुंबई की पहली पूरी तरह भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर बन जाएगी और साउथ मुंबई से एयरपोर्ट तक की यात्रा अब मिनटों में पूरी की जा सकेगी।
फेज 2B की खास बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने फेज 2B का उद्घाटन किया, जिसकी लागत 12,200 करोड़ रुपये रही। पूरी लाइन-3 (Aqua Line) का कुल प्रोजेक्ट 37,270 करोड़ रुपये का है, जिसे पीएम ने राष्ट्र को समर्पित किया। नियमित सेवाएं आज यानी 9 अक्टूबर से शुरू हो गई हैं. इस लाइन पर मेट्रो सुबह 5:55 बजे से रात 10:30 बजे तक चलेंगी और प्रतिदिन लगभग 13 लाख यात्री सफर कर सकेंगे।
Aqua Line के स्टेशन
कफे परेड, विधान भवन, चर्चगेट, हुतात्मा चौक, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), कालबादेवी, गिरगांव, ग्रांट रोड, मुंबई सेंट्रल, महालक्ष्मी, साइंस म्यूजियम (वरली), वरली, सिद्धिविनायक, दादर, शीतलादेवी मंदिर, धारावी, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, विद्यापुरी, सांताक्रूज, CSIA घरेलू एयरपोर्ट (T1), CSIA अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (T2), मारोल नाका, MIDC, SEEPZ, मारोल, आर्य कॉलोनी और अत्रे डिपोर्ट (JVLR टर्मिनस)।
यात्रियों के लिए किस तरह फायदेमंद ये मेट्रो
- साउथ मुंबई से एयरपोर्ट की यात्रा अब सिर्फ एक घंटे में पूरी होगी, जबकि सड़क मार्ग से यह 1-2 घंटे लेता था।
- लाइन से शहर के प्रमुख व्यावसायिक और प्रशासनिक क्षेत्र जैसे नरीमन पॉइंट, फोर्ट, कालबादेवी, आईबीआई, बीएसई और मंत्रालयों तक आसान पहुंच मिलेगी।
- एयरपोर्ट से सीधे मेट्रो का कनेक्शन यात्रियों को समय और ट्रैफिक दोनों में राहत देगा।
किराया और टाइमिंग
- 3 किलोमीटर तक यात्रा: 10 रुपये
- 3-12 किलोमीटर: 20 रुपये
- 12-18 किलोमीटर: 30 रुपये
- 18-24 किलोमीटर: 40 रुपये
- 24-30 किलोमीटर: 50 रुपये
- 30-36 किलोमीटर: 60 रुपये
मुंबई मेट्रो लाइन-3 की Aqua Line अब शहर के यात्रियों के लिए समय की बचत और सुविधा का नया पैमाना तय करेगी। चाहे आप एयरपोर्ट जा रहे हों या बिजनेस क्षेत्र की ओर, अब जाम और लंबी यात्रा की चिंता नहीं रहेगी।






































