Friday, November 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Navi Mumbai Airport का हो गया उद्घाटन, यहां जानें अपने सभी सवालों के जवाब

Navi Mumbai Airport का हो गया उद्घाटन, यहां जानें अपने सभी सवालों के जवाब

ये मुंबई का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा, जिसे लोकनेते डीबी पाटिल नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 08, 2025 02:45 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 04:49 pm IST
navi mumbai international airport, airport, mumbai airport, mumbai international airport, Loknete DB- India TV Paisa
Photo:INDIA TV नवी मुंबई एयरपोर्ट पर कुल कितने रनवे और टर्मिनल होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज का उद्घाटन कर दिया है। ये मुंबई का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जिसे लोकनेते डीबी पाटिल नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। यहां हम नवी मुंबई एयरपोर्ट से जुड़े तमाम सवालों के जवाब लेकर आए हैं।

नवी मुंबई एयरपोर्ट का पूरा नाम क्या है

नवी मुंबई एयरपोर्ट का पूरा नाम लोकनेते डीबी पाटिल नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा।

यहां पढ़ें पूरी खबर

नवी मुंबई एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट कब उड़ान भरेगी

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट इस साल दिसंबर में उड़ान भरेगी।

यहां पढ़ें पूरी खबर

उद्घाटन के बाद पहली फ्लाइट उड़ान में इतना समय क्यों लग रहा है

CIDCO के उपाध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर विजय सिंघल ने बताया कि उद्घाटन और ऑपरेशन्स शुरू होने के बीच के समय का इस्तेमाल क्रिटिकल कैलिब्रेशन्स, फाइनल रेगुलेटरी क्लियरेंस और सिस्टम ट्रायल्स को पूरा करने के लिए किया जाएगा। इसलिए इसमें समय लगेगा।

यहां पढ़ें पूरी खबर

मुंबई एयरपोर्ट से कितना दूर है नवी मुंबई एयरपोर्ट

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट और लोकनेते डीबी पाटिल नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच करीब 37-28 किमी की दूरी है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

कब शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

नवी मुंबई एयरपोर्ट के लिए टिकटों की बुकिंग अक्टूबर के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है।

नवी मुंबई एयरपोर्ट का पूरा काम कितने चरणों में पूरा होगा

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पूरा काम 5 चरणों में होगा। आज पहले चरण का उद्घाटन होने जा रहा है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कोड क्या होगा

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई महानगर क्षेत्र का दूसरा हवाई अड्डा होगा और इसका कोड 'NMI' है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

नए एयरपोर्ट की क्या क्षमता है

पहले चरण में हर साल 2 करोड़ यात्रियों और 5 लाख टन कार्गो संभालने की क्षमता है। पूरी तरह से बनकर तैयार होने के बाद ये हवाई अड्डा सालाना 9 करोड़ यात्रियों को सेवाएं देगा और हर साल 32 लाख टन कार्गो को मैनेज करेगा।

यहां पढ़ें पूरी खबर

नवी मुंबई एयरपोर्ट में किसकी कितनी हिस्सेदारी है

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में अडाणी ग्रुप की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 26 प्रतिशत हिस्सा महाराष्ट्र सरकार के भूमि विकास प्राधिकरण सिडको के पास है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

कितने क्षेत्रफल में फैला है नवी मुंबई एयरपोर्ट

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 1160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

पहले चरण में कितनी आई लागत

नवी मुंबई एयरपोर्ट के पहले चरण को पूरी तरह से तैयार करने में करीब 19,647 करोड़ रुपये की लागत आई है।

नवी मुंबई एयरपोर्ट पर कुल कितने रनवे और टर्मिनल होंगे

पूरी तरह से तैयार होने के बाद नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुल 2 रनवे और 4 टर्मिनल होंगे। 4 में से 1-1 टर्मिनल सिर्फ कार्गो और वीवीआईपी के लिए होगा। एयरपोर्ट के पहले चरण में एक रनवे और एक टर्मिनल के साथ संचालन शुरू होगा।

कब रखी गई थी नवी मुंबई एयरपोर्ट की आधारशिला

पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में नवी मुंबई एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी।

ये भी पढ़ें

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement