Loknete DB Patil Navi Mumbai International Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 8 अक्टूबर को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट को 30 सितंबर को विमानन सुरक्षा नियामक DGCA से एयरपोर्ट लाइसेंस मिला था। एयरपोर्ट को लेकर बातें सुनी गईं कि 30 अक्टूबर को यहां से पहले कमर्शियल फ्लाइट टेक-ऑफ करेगी। लेकिन अधिकारियों ने साफ कर दिया कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल फ्लाइट दिसंबर 2025 में उड़ान भरेगी। लेकिन अब कुछ लोगों के मन में ये सवाल उठेगा कि जब एयरपोर्ट का उद्घाटन 8 अक्टूबर को ही हो जाएगा तो फ्लाइट सर्विस शुरू होने में इतना लंबा समय क्यों लग रहा है?
क्यों लग रहा है समय
CIDCO के उपाध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर विजय सिंघल ने बताया कि उद्घाटन और ऑपरेशन्स शुरू होने के बीच के समय का इस्तेमाल क्रिटिकल कैलिब्रेशन्स, फाइनल रेगुलेटरी क्लियरेंस और सिस्टम ट्रायल्स को पूरा करने के लिए किया जाएगा। इसके बाद ही डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को टेक-ऑफ की मंजूरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम ऑपरेशन में जल्दबाजी का रिस्क नहीं उठा सकते। हमें सुरक्षा, निर्बाध प्रक्रियाएं और साझेदारों के साथ समन्वय सुनिश्चित करना होगा।
लोकनेते डीबी पाटिल नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट नाम से जाना जाएगा हवाई अड्डा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा था कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम दिवंगत नेता और सामाजिक कार्यकर्ता डीबी पाटिल के नाम पर रखा जाएगा। नवी मुंबई एयरपोर्ट का पूरा नाम ''लोकनेते डीबी पाटिल नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट'' होगा। बताते चलें कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कुल 5 चरणों में डेवलप किया जाएगा। इसमें अडाणी ग्रुप की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 26 प्रतिशत हिस्सा महाराष्ट्र सरकार के भूमि विकास प्राधिकरण सिडको के पास है।
मुंबई का दूसरा एयरपोर्ट होगा NMI
बताते चलें कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई महानगर क्षेत्र का दूसरा हवाई अड्डा होगा और इसका कोड 'NMI' है। इसके प्रारंभिक चरण में हर साल 2 करोड़ यात्रियों और 5 लाख टन कार्गो संभालने का अनुमान है। पूरी तरह से बनकर तैयार होने के बाद ये हवाई अड्डा सालाना 9 करोड़ यात्रियों को सेवाएं देगा और हर साल 32 लाख टन कार्गो को मैनेज करेगा।



































