Tuesday, June 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पीएम मोदी ने किया 18 राज्यों के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन, यहां देखें सभी नाम

पीएम मोदी ने किया 18 राज्यों के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन, यहां देखें सभी नाम

प्रधानमंत्री ने अपने राजस्थान दौरे पर आज गुरुवार को 26,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

Reported By : Devendra Parashar Written By : Sunil Chaurasia Updated : May 22, 2025 12:35 IST
indian railways, amrit station, pm modi, list of amrit stations
Photo:ASHWINI VAISHNAW उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु के इन स्टेशनों को मिला नया लुक

पीएम मोदी ने आज गुरुवार को 18 राज्यों के 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया है। प्रधानमंत्री इस समय राजस्थान के बीकानेर में हैं। उन्होंने यहां देशनोक अमृत स्टेशन का उद्घाटन किया है। साथ ही बीकानेर-मुंबई (बांद्रा टर्मिनस) के बीच नई ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। पीएम ने वर्चुअली कुल 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया है। साथ ही पीएम ने एक कार्यक्रम में 26 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं राष्ट्र को समर्पित किया।

18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में जिन 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया गया है, उनके पुनर्विकास पर कुल 1100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिन्हें क्षेत्रीय वास्तुकला को प्रतिबिंबित करने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।

 

राजस्थान, बिहार, गुजरात के ये स्टेशन शामिल 

पीएम मोदी ने जिन 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया है, उनमें राजस्थान का बूंदी, देशनोक, फतेहपुर शेखावटी, गोगामेड़ी, गोविंदगढ़, मंडल गढ़, मंडावर महुवा रोड और राजगढ़ रेलवे स्टेशन, आंध्र प्रदेश का सुल्लुरूपेटा स्टेशन, असम का हैबरगांव स्टेशन, बिहार का पीरपैंती और थावे स्टेशन, छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर, भानुप्रतापपुर, भिलाई, डोंगरगढ़ और उरकुरा स्टेशन, गुजरात का डाकोर, डेरोल, हापा, जामवंथली, जामजोधपुर, कानालुस, करमसद, कोसंबा, लींबडी, महुवा, मीठापुर, मोरबी, ओखा, पालीताना, राजुला, सामाख्याली, सिहोर और उत्राण स्टेशन शामिल है।

झारखंड, मध्य प्रदेश के स्टेशनों के नाम

इनके अलावा, हरियाणा का मंडी डबवाली स्टेशन, हिमाचल प्रदेश का बैजनाथ पपरोला स्टेशन, झारखंड का गोविंदपुर रोड, राजमहल और शंकरपुर स्टेशन, कर्नाटक का बागलकोट, धारवाड़, गदग, गोकाक रोड और मुनिराबाद स्टेशन, केरल का चिरयिनकीझ और वडकरा स्टेशन, मध्य प्रदेश का कटनी साउथ, नर्मदापुरम, ओरछा, सिवनी, शाजापुर और श्रीधाम स्टेशन, महाराष्ट्र का आमगांव, चंदा फोर्ट, चिंचपोकली, देवलाली, धुले, केड़गांव, लासलगांव, लोनंद, माटुंगा, मुर्तिजापुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी, परेल, सावदा, शहद और वडाला रोड स्टेशन का भी उद्घाटन किया गया।

उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु के इन स्टेशनों को मिला नया लुक

इस लिस्ट में पुडुचेरी का माहे, तमिलनाडु का चिंदबरम, कुलित्तुरै, मन्नारगुडी, पोलूर, सामलपट्टी, श्रीरंगम, सेंट थॉम माउंट, तिरुवन्नामलै और वृद्धाचलम स्टेशन, तेलंगाना का बेगमपेट, करीमनगर और वारंगल स्टेशन, उत्तर प्रदेश का बलरामपुर, बरेली सिटी, बिजनौर, फतेहाबाद, गोला गोकर्णनाथ, गोवर्धन, गोविंदपुरी, हाथरस सिटी, ईदगाह आगरा, इज्जतनगर, करछना, मैलानी, पुखरायां, रामघाट हॉल्ट, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर, सुरेमनपुर, स्वामिनारायण छपिया और उझनी स्टेशन, पश्चिम बंगाल का कल्याणी घोषपाड़ा, पानागढ़ और जयचंडी पहाड़ स्टेशन का नाम भी शामिल है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement