Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RBI ने इस बड़े बैंक पर लगा ये प्रतिबंध हटाया, जारी कर सकेगा अब फ्रेश क्रेडिट कार्ड, जानें पूरा मामला

RBI ने इस बड़े बैंक पर लगा ये प्रतिबंध हटाया, जारी कर सकेगा अब फ्रेश क्रेडिट कार्ड, जानें पूरा मामला

पिछले साल अप्रैल में आरबीआई ने कहा था कि 2022 और 2023 के लिए बैंक की आईटी जांच से पैदा हुई महत्वपूर्ण चिंताओं और व्यापक और समयबद्ध तरीके से इन चिंताओं को दूर करने में बैंक की तरफ से निरंतर विफलता के आधार पर कार्रवाई आवश्यक थी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 12, 2025 21:32 IST, Updated : Feb 12, 2025 21:33 IST
बैंक के लिए बकाया क्रेडिट कार्डों की कुल संख्या दिसंबर में घटकर 50 लाख से अधिक हो गई।
Photo:FILE बैंक के लिए बकाया क्रेडिट कार्डों की कुल संख्या दिसंबर में घटकर 50 लाख से अधिक हो गई।

प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज कोटक महिंद्रा बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से बड़ी राहत मिली है। आरबीआई ने टेक्नोलॉजी से जुड़ी चिंताओं के चलते कोटक महिंद्रा बैंक पर लगाया नौ महीने से अधिक समय तक गंभीर व्यावसायिक प्रतिबंध हटा लिया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को 'रोकें और रोकें' आदेश को हटाने की घोषणा की। बैंक को मिली इस राहत से बड़ी मदद मिलेगी।

फ्रेश क्रेडिट कार्ड जारी कर सकेगा बैंक

खबर के मुताबिक, आरबीआई की तरफ से हटाए गए प्रतिबंध के बाद अब कोटक महिंद्रा बैंक ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के जरिये फ्रेश क्रेडिट कार्ड भी जारी कर सकेगा और नए ग्राहकों को जोड़ने की अनुमति दी है। आरबीआई ने कहा कि वह निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा किए गए सुधारात्मक उपायों से संतुष्ट है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोटक ने एक बाहरी सलाहकार से तीसरे पक्ष का आईटी ऑडिट कराया था, और कई अन्य उपाय किए थे।

प्रतिबंध लगाने से पहले होती हैं कई प्रक्रियाएं

पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास के तहत, रिजर्व बैंक ने पर्यवेक्षी उपाय के रूप में कई गलत संस्थाओं पर व्यावसायिक प्रतिबंध लगाने का सहारा लिया था, जिसमें मार्च 2022 तक निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक पर लगभग 15 महीने के प्रतिबंध लगाना शामिल था। दास ने समझाया था कि इस तरह के आदेश से पहले महीनों का पत्राचार, चेतावनियां और बैठकें होती हैं। बीते सप्ताह अपनी पहली नीति समीक्षा में, उनके उत्तराधिकारी संजय मल्होत्रा ​​ने बैंकों द्वारा हानिकारक माने जाने वाले विनियामक पहलुओं पर नरम रुख अपनाने का संकेत दिया था, और यह स्पष्ट किया था कि वे इसे अधिक बार इस्तेमाल नहीं करना चाहेंगे।

बैंक के लिए बकाया क्रेडिट कार्डों की कुल संख्या

केंद्रीय बैंक ने कहा कि बैंक की तरफ से प्रस्तुत किए गए सबमिशन और किए गए उपचारात्मक उपायों के आधार पर खुद को संतुष्ट करने के बाद, रिजर्व बैंक ने केएमबी पर लगाए गए उपरोक्त प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है। हम नए ग्राहकों की डिजिटल ऑनबोर्डिंग को फिर से शुरू करने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए आरबीआई के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे। कोटक महिंद्रा बैंक के लिए बकाया क्रेडिट कार्डों की कुल संख्या दिसंबर में घटकर 50 लाख से अधिक हो गई। यह मार्च 2024 में 59 लाख थी, जबकि इस कदम के बाद असुरक्षित ऋणों की हिस्सेदारी घटकर 10 प्रतिशत रह गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement