Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. RBI ने बैंकों को सोमवार के लिए दिया ये स्पेशल ऑर्डर, सभी के लिए है अनिवार्य

RBI ने बैंकों को सोमवार के लिए दिया ये स्पेशल ऑर्डर, सभी के लिए है अनिवार्य

आरबीआई ने कहा कि चेक ट्रंकेशन सिस्टम यानी सीटीएस के तहत सामान्य समाशोधन समय, जैसा कि किसी भी कार्य दिवस सोमवार पर लागू होता है, 31 मार्च, 2025 को भी लागू किया जाएगा।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 28, 2025 14:49 IST, Updated : Mar 28, 2025 14:49 IST
देश भर में आयकर कार्यालय और सीजीएसटी कार्यालय 29 मार्च से 31 मार्च तक खुले रहेंगे।
Photo:FILE देश भर में आयकर कार्यालय और सीजीएसटी कार्यालय 29 मार्च से 31 मार्च तक खुले रहेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को सभी बैंकों को 2024-25 के लिए सभी सरकारी लेन-देन का लेखा-जोखा रखने की सुविधा के लिए 31 मार्च को स्पेशल क्लियरिंग ऑपरेशन (विशेष समाशोधन) कार्यों में जरूरी तौर पर भाग लेने के लिए कहा। भारत 1 अप्रैल से 31 मार्च तक के वित्तीय वर्ष का पालन करता है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, सप्ताहांत और ईद-उल-फितर के बावजूद, जो सोमवार को पड़ सकता है, देश भर में आयकर कार्यालय और सीजीएसटी कार्यालय 29 मार्च से 31 मार्च तक खुले रहेंगे।

लेखा-जोखा उसी वित्तीय वर्ष के भीतर होना चाहिए

खबर के मुताबिक, इससे पहले, आरबीआई ने कहा था कि 2024-25 के लिए एजेंसी बैंकों द्वारा किए गए सभी सरकारी लेन-देन का लेखा-जोखा उसी वित्तीय वर्ष के भीतर होना चाहिए। इसने सभी एजेंसी बैंकों से कहा था कि वे सरकारी प्राप्तियों और भुगतानों से संबंधित सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2025 को सामान्य कार्य घंटों तक सरकारी लेनदेन से संबंधित ओवर-द-काउंटर लेनदेन के लिए खुला रखें। शुक्रवार को एक सर्कुलर में, भारतीय रिजर्व बैंक ने यह भी कहा कि चेक ट्रंकेशन सिस्टम यानी सीटीएस के तहत सामान्य समाशोधन समय, जैसा कि किसी भी कार्य दिवस सोमवार पर लागू होता है, 31 मार्च, 2025 को भी लागू किया जाएगा।

प्रस्तुति और वापसी सत्र का समय

सर्कुलर में कहा गया है कि साथ ही चालू वित्त वर्ष (2024-25) के लिए 31 मार्च, 2025 तक सभी सरकारी लेनदेन का लेखा-जोखा रखने की सुविधा के लिए, 31 मार्च को विशेष रूप से सरकारी चेक के लिए सीटीएस के तहत विशेष समाशोधन करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा, सभी बैंकों के लिए 31 मार्च, 2025 को विशेष समाशोधन परिचालन में भाग लेना जरूरी है। सीटीएस के तहत विशेष समाशोधन परिचालन के तहत, प्रस्तुति का समय 17:00 बजे से 17:30 बजे तक और वापसी सत्र 19:00 बजे से 19:30 बजे तक होगा।

सीटीएस के सभी सदस्य बैंकों को विशेष समाशोधन घंटों के दौरान अपने आवक समाशोधन प्रसंस्करण बुनियादी ढांचे को खुला रखने और विशेष समाशोधन से उत्पन्न निपटान दायित्वों को पूरा करने के लिए अपने समाशोधन निपटान खाते में पर्याप्त शेष राशि बनाए रखने के लिए कहा गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement