Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रोहित शर्मा ने Rent पर दिया मुंबई वाला अपार्टमेंट, जानें हर महीने कितना मिलेगा किराया

रोहित शर्मा ने Rent पर दिया मुंबई वाला अपार्टमेंट, जानें हर महीने कितना मिलेगा किराया

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित द्वारा किराये पर दिया गया ये अपार्टमेंट लोढ़ा मार्क्विस- द पार्क में स्थित है, जिसे मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड (लोढ़ा ग्रुप) ने डेवलप किया है। ये 7 एकड़ में फैला एक रेडी-टू-मूव हाउसिंग प्रोजेक्ट है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Feb 27, 2025 14:50 IST, Updated : Feb 27, 2025 14:50 IST
rohit sharma, team india, team india captain, rohit sharma property, rohit sharma properties, rohit
Photo:ROHIT SHARMA रोहित ने पिता के साथ मिलकर खरीदे थे दो अपार्टमेंट

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई के लोअर परेल में अपनी प्रॉपर्टी 2.60 लाख रुपये के मंथली रेंट पर दे दी है। ये जानकारी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स से मिली है, जिसे स्क्वायर यार्ड्स ने रीव्यू किया है। ये ट्रांजैक्शन जनवरी 2025 में रजिस्टर किया गया था। बताते चलें कि मुंबई का लोअर परेल शहर के प्रमुख हाउसिंग और कमर्शियल सेंटर में से एक है, जो बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और नरीमन पॉइंट जैसे बिजनेस डिस्ट्रिक्ट से शानदार कनेक्टिविटी के साथ प्रीमियम लिविंग स्पेस प्रदान करता है।

लोढ़ा ग्रुप ने डेवलप किया है प्रोजेक्ट

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित द्वारा किराये पर दिया गया ये अपार्टमेंट लोढ़ा मार्क्विस- द पार्क में स्थित है, जिसे मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड (लोढ़ा ग्रुप) ने डेवलप किया है। ये 7 एकड़ में फैला एक रेडी-टू-मूव हाउसिंग प्रोजेक्ट है। स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, इस लीज ट्रांजैक्शन के लिए 16,300 रुपये की स्टांप ड्यूटी और 1000 रुपये का रजिस्ट्रेशन चार्ज लगा है।

रोहित ने पिता के साथ मिलकर खरीदे थे दो अपार्टमेंट

आईजीआर प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स से मालूम चलता है कि इस अपार्टमेंट को रोहित शर्मा और उनके पिता गुरुनाथ शर्मा ने मार्च 2013 में 5.46 करोड़ रुपये में खरीदा था और इसे 2.6 लाख रुपये में किराये पर दिया गया है, जो 6% रेंटल यील्ड दर्शाता है। बताते चलें कि रोहित शर्मा और उनके पिता ने साल 2013 में इस प्रोजेक्ट में 2 अपार्टमेंट खरीदे थे, जिनमें से एक की कीमत 5.46 करोड़ रुपये थी और दूसरे की कीमत 5.70 करोड़ रुपये थी। रोहित ने 5.70 करोड़ रुपये में खरीदे गए अपार्टमेंट को अक्टूबर 2024 में रेंट पर दिया था, जिससे उन्हें 2.65 लाख रुपये का मंथली रेंट मिल रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई में हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा फिलहाल अपनी पूरी टीम के साथ दुबई में हैं, जहां टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के मैच खेले जा रहे हैं। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को हरा चुकी है। बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराने के बाद रोहित की टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम को लीग राउंड के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ना है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला ये आखिरी लीग मैच रविवार, 2 मार्च को दुबई में ही खेला जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement