Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Tesla और Elon Musk का भारत में स्वागत लेकिन आत्मनिर्भर भारत से नहीं होगा कोई समझौता

Tesla और Elon Musk को लेकर सरकार का बड़ा बयान, आत्मनिर्भर भारत से नहीं होगा कोई समझौता

एलन मस्क ने पिछले महीने कहा था कि टेस्ला को भारत में अपनी कारों की बिक्री की अनुमति मिलने के बाद ही स्थानीय स्तर पर इसके निर्माण के बारे में कोई फैसला किया जाएगा

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 18, 2022 18:45 IST
Elon Musk- India TV Paisa
Photo:FILE

Elon Musk

भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर कयासों के बीच सरकार ने एक बार फिर स्थिति स्पष्ट की है। सरकार ने कहा है कि उद्योगपति एलन मस्क के प्रस्ताव से भारत सरकार को कोई परेशानी नहीं है, लेकिन सरकार किसी भी कीमत पर उन्हें विदेशों से निर्मित कारों को भारत में आयात करने की अनुमति नहीं देगी। टेस्ला को भारत में कारों का निर्माण करना होगा। 

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने शनिवार को कहा कि एलन मस्क और टेस्ला का भारत में स्वागत है लेकिन सरकार आत्मनिर्भर भारत की नीति को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करेगी। दरअसल अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता कंपनी टेस्ला के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने पिछले महीने कहा था कि टेस्ला को भारत में अपनी कारों की बिक्री की अनुमति मिलने के बाद ही स्थानीय स्तर पर इसके निर्माण के बारे में कोई फैसला किया जाएगा।

टेस्ला भारत में अपने वाहनों की बिक्री के लिए आयात शुल्क में कमी की भी मांग कर रही है। मस्क ने भारत में टेस्ला का निर्माण संयंत्र लगाने की संभावना के बारे में ट्विटर पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था, ‘‘टेस्ला किसी भी ऐसी जगह पर अपना विनिर्माण संयंत्र नहीं लगाएगी जहां उसे पहले अपनी कारों की बिक्री एवं सर्विस की अनुमति नहीं दी गई हो।’’

भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री पांडेय ने शनिवार को कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आत्मनिर्भर भारत नीति पर तेजी से आगे बढ़ी है और उसे इस पर बहुत अच्छा प्रतिसाद भी मिला है। हम किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘देश की नीतियों को ध्यान में रखते हुए टेस्ला, एलन मस्क का भारत में स्वागत है।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement