Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Elon Musk Twitter बोर्ड में शामिल नहीं होंगे, CEO पराग अग्रवाल ने की पुष्टि

Elon Musk Twitter बोर्ड में शामिल नहीं होंगे, CEO पराग अग्रवाल ने की पुष्टि

ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट में लिखा, 'इलॉन ने हमारे बोर्ड में शामिल न होने का फैसला किया है, मैंने कंपनी को एक संक्षिप्त नोट भेज दिया है, आप सबके साथ भी साझा कर रहा हूं।'

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 11, 2022 10:35 IST
Billionaire Elon Musk - India TV Paisa
Photo:AP FILE PHOTO

Billionaire Elon Musk 

Highlights

  • एलन मस्क दुनिया के सबसे रईस शख्स हैं
  • पिछले हफ्ते एलन मस्क ने ट्विटर में 9.2% हिस्सेदारी खरीद ली थी
  • एलन मस्क के ज्यादातर ट्वीट सुर्खियों में रहते हैं

Elon Musk News: टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) के निदेशक मंडल में शामिल नहीं होंगे। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Twitter CEO Parag Agrawal) ने सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा की कि मस्क ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक हैं और कंपनी उनके इनपुट के लिए खुली रहेगी। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए एक नोट शेयर करते हुए बताया कि मस्क ने ट्विटर के बोर्ड में शामिल न होने का फैसला किया है। पराग अग्रवाल ने ट्वीट में लिखा, 'इलॉन ने हमारे बोर्ड में शामिल न होने का फैसला किया है, मैंने कंपनी को एक संक्षिप्त नोट भेज दिया है, आप सबके साथ भी साझा कर रहा हूं।'

ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने अपने ट्वीट में कहा है कि मस्क ने ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने से इनकार कर दिया है, हालांकि यह अभी तक साफ नहीं है कि एलन मस्क ने ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने से इनकार क्यों किया है। पराग अग्रवाल ने कहा कि हमारे पास अपने शेयरधारकों के सुझाव को हमेशा महत्व देते हैं और चाहे वे हमारे बोर्ड में हों या नहीं। एलन हमारे सबसे बड़े शेयरधारक हैं और हम उनके सुझावों के लिए खुले रहेंगे।

ट्विटर के सबसे बड़े शेयरधारक हैं एलन मस्क

पिछले सप्ताह ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर इंक में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी और उसके बाद खबर आई कि एलन मस्क ट्विटर के बोर्ड में शामिल हो रहे हैं। पराग अग्रवाल ने अपने ट्वीट में कहा, 'बोर्ड में एलन मस्क की नियुक्ति आधिकारिक तौर पर 9 अप्रैल 2022 यानी शनिवार से प्रभावी होनी थी, लेकिन एलन ने उसी सुबह कहा कि वह अब बोर्ड में शामिल नहीं होंगे। हम यह भी मानते थे कि एलन को कंपनी के एक सहायक के रूप में रखा गया था, जहां उन्हें सभी बोर्ड के सदस्यों की तरह, कंपनी और हमारे सभी शेयरधारकों के सर्वोत्तम हित में कार्य करना था।' पिछले हफ्ते इलॉन मस्क ने ट्विटर में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली थी। मस्क की इस हिस्सेदारी की कीमत लगभग 2.8 बिलियन डॉलर (लगभग 21,085 करोड़ रुपये) है, अब वो ट्विटर कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं। 

डील के बाद एलन मस्क ने एडिट बटन को लेकर एक पोल वाला ट्वीट किया था

एलन मस्क ने ट्विटर इंक में हाल ही में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है जो कि ट्विटर के तमाम शेयरधारकों में सबसे अधिक है। एलन मस्क ने 9.2 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ट्विटर स्टॉक के 73,486,938 शेयर खरीदे हैं। इस डील के बाद एलन मस्क ने एडिट बटन को लेकर एक पोल वाला ट्वीट किया था। एलन मस्क ने अपने जिस पोल वाले ट्वीट में पूछा था कि क्या आप एडिट बटन चाहते हैं, उस ट्वीट का रिप्लाई कर करते हुए पराग अग्रवाल ने कहा कि यह वोट बहुत जरूरी है। कृपया सावधानीपूर्वक वोट करें। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement