Wednesday, March 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. राहत! दिसंबर तिमाही में शहरी इलाकों की घटी बेरोजगारी दर, जानें लेटेस्ट आंकड़े

राहत! दिसंबर तिमाही में शहरी इलाकों की घटी बेरोजगारी दर, जानें लेटेस्ट आंकड़े

शहरी क्षेत्रों में महिलाओं (15 वर्ष और उससे अधिक आयु) के बीच बेरोजगारी दर अक्टूबर-दिसंबर 2024 में घटकर 8.1 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 8.6 प्रतिशत थी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Feb 18, 2025 21:40 IST, Updated : Feb 18, 2025 21:40 IST
बेरोजगारी या बेरोजगारी दर को श्रम बल में बेरोजगार लोगों के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया जाता है।
Photo:FILE बेरोजगारी या बेरोजगारी दर को श्रम बल में बेरोजगार लोगों के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया जाता है।

चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी की दर मामूली रूप से घटकर 6.4 प्रतिशत रह गई। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एनएसएसओ) ने मंगलवार को लेटेस्ट आंकड़े जारी किया है। 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों में बेरोजगारी में थोड़ी कमी आई है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में बेरोजगारी दर 6.5 प्रतिशत थी। हालांकि, क्रमिक रूप से तुलना करने पर यह दर स्थिर रही। बेरोजगारी या बेरोजगारी दर को श्रम बल में बेरोजगार लोगों के प्रतिशत के रूप में परिभाषित किया जाता है।

शहरी क्षेत्रों में महिलाओं की स्थिति

खबर के मुताबिक, 25वें आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) से पता चला है कि वित्त वर्ष 2025 की पिछली जुलाई-सितंबर तिमाही में शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों की बेरोजगारी दर 6.4 प्रतिशत के समान स्तर पर थी। शहरी क्षेत्रों में महिलाओं (15 वर्ष और उससे अधिक आयु) के बीच बेरोजगारी दर अक्टूबर-दिसंबर 2024 में घटकर 8.1 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 8.6 प्रतिशत थी। जुलाई-सितंबर, 2024 में यह दर 8.4 प्रतिशत थी।

एक साल पहले इसी तिमाही में क्या थी स्थिति

पुरुषों में, शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर अक्टूबर-दिसंबर 2024 में एक साल पहले इसी तिमाही की दर की तुलना में 5.8 प्रतिशत पर स्थिर रही। जुलाई-सितंबर, 2024 में यह दर 5.7 प्रतिशत थी। 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए शहरी क्षेत्रों में चालू साप्ताहिक स्थिति (सीडब्ल्यूएस) में श्रम बल भागीदारी दर अक्टूबर-दिसंबर में 50.4 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 49.9 प्रतिशत थी। जुलाई-सितंबर 2024 में यह दर 50.4 प्रतिशत थी।

नियोजित और बेरोजगार दोनों व्यक्ति शामिल

श्रम बल से मतलब जनसंख्या के उस हिस्से से है, जो वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन के लिए आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए श्रम की सप्लाई करता है या सप्लाई करने की पेशकश करता है और इसलिए, इसमें नियोजित और बेरोजगार दोनों व्यक्ति शामिल हैं। एनएसएसओ ने अप्रैल 2017 में पीएलएफएस शुरू किया था। शहरी क्षेत्रों के लिए 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुषों के लिए डब्ल्यूपीआर अक्टूबर-दिसंबर, 2023 में 69.8 प्रतिशत से बढ़कर अक्टूबर-दिसंबर, 2024 के दौरान 70.9 प्रतिशत हो गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement