Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. US Fed Rate Cut : अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को 0.25% घटाया, जानिए शेयर मार्केट पर असर

US Fed Rate Cut : अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को 0.25% घटाया, जानिए शेयर मार्केट पर असर

US Fed Rate Cut : फेडरल रिजर्व ने बुधवार देर रात ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती करने का फैसला लिया है। अपकमिंग रेट ट्रेजेक्ट्री के लिए फेड के पूर्वानुमान में 2025 में केवल दो बार 0.25 फीसदी रेट कट है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Dec 19, 2024 06:22 am IST, Updated : Dec 19, 2024 10:00 am IST
यूएस फेड रेट कट- India TV Paisa
Photo:FILE यूएस फेड रेट कट

US Fed Rate Cut : अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने प्रमुख ब्याज दर में कटौती की है। फेडरल रिजर्व ने बुधवार देर रात ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती करने का फैसला लिया। यूएस फेड ने लगातार तीसरी बार ब्याज दर में कटौती की है। फेड ने फेडरल फंड्स टारगेट रेट रेंज को 0.25% घटाकर 4.25% से 4.5% के बीच कर दिया है। वहीं, रिवर्स रेपो दर को 4.55% से घटाकर 4.25% कर दिया है, जो 0.30% की कटौती है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने कहा, 'हाल के संकेत बताते हैं कि आर्थिक गतिविधियां एक ठोस गति से विस्तारित होती रही है।' फेड ने यह स्वीकार किया कि महंगाई कुछ हद तक अधिक बनी हुई है। भारतीय शेयर बाजार में आज फेड के इस फैसले पर निवेशकों की प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी।

लेबर मार्केट की स्थिति सुधरी

फेड ने एक बयान में कहा, "साल की शुरुआत से ही लेबर मार्केट की स्थिति आमतौर पर सुधरी है। बेरोजगारी दर बढ़ी है, लेकिन कम बनी हुई है। महंगाई दर 2% के टार्गेट तक कम होने की दिशा में बढ़ी है, लेकिन कुछ हद तक ऊंची बनी हुई है।" फेड चेयरमैन ने कहा कि रोजगार और महंगाई के टार्गेट्स को प्राप्त करने के जोखिम "लगभग संतुलित" हैं। पिछले कुछ महीनों में अमेरिका में महंगाई बढ़ी है, जिससे अगले वर्ष में ब्याज दर में कटौती की संख्या पर उम्मीदें कम हो गई हैं।

निवेशकों को यहां लगा झटका

निवेशकों को साल 2025 में अच्छी-खासी रेट कट होने की उम्मीद थी। लेकिन अब इन उम्मीदों को झटका लगा है। अपकमिंग रेट ट्रेजेक्ट्री के लिए फेड के पूर्वानुमान में 2025 में केवल दो बार 0.25 फीसदी रेट कट है। पहले चार बार 0.25 फीसदी रेट कट की उम्मीद थी। केंद्रीय बैंक ने अगले साल के लिए अपने महंगाई के अनुमान को भी बढ़ाया है। इसे 2.1 फीसदी से बढ़ाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया है।

2025 के आखिर तक कितनी रह जाएगी ब्याज दर

विश्लेषकों ने पहले ही अनुमान लगाया था कि फेड अगले साल ब्याज दर में कटौती की गति को धीमा करने का संकेत देगा, क्योंकि हाल के दिनों में महंगाई बढ़ी है। ऐसे में दरों को थोड़े और समय के लिए अधिक बनाए रखने की आवश्यकता है। हालिया रेट कट के साथ फेड इस साल ब्याज दर में पूरे 1 फीसदी की कटौती कर चुका है। मौजूदा अनुमानों के अनुसार, फेड साल 2025 के आखिर तक प्रमुख ब्याज दर को 3.75-4% की रेंज में देखता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement