Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 0.25% कटौती की, चेयरमैन जेरोम पॉवेल बोले-'आगे और कटौती तय नहीं'

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 0.25% कटौती की, चेयरमैन जेरोम पॉवेल बोले-'आगे और कटौती तय नहीं'

फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि कमिटी की चर्चाओं में दिसंबर को लेकर विचारों में काफी मतभेद थे। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि फेड के भीतर कम से कम एक और चक्र इंतजार करने की राय अब तेजी से बढ़ रही है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Oct 30, 2025 07:16 am IST, Updated : Oct 30, 2025 07:16 am IST
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल।- India TV Paisa
Photo:PTI अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल।

अमेरिका के केंद्रीय बैंक, फेडरल रिजर्व, ने बुधवार को अपनी ओवरनाइट लेंडिंग रेट (ओवरनाइट उधार दर) में 0.25 प्रतिशत (25 बेसिस प्वाइंट) की कटौती कर दी है। इस कदम से बेंचमार्क ब्याज दर अब 3.75% से 4% के नए दायरे में आ गई है। यह कटौती व्यापक रूप से अपेक्षित थी, लेकिन फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने भविष्य की नीति को लेकर बाजार की उम्मीदों पर रोक लगा दी।cnbc की खबर के मुताबिक, बैठक के बाद जारी बयान में जहां दिसंबर की नीतिगत बैठक के फैसलों को लेकर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया गया, वहीं पॉवेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ तौर पर कहा कि आगे ब्याज दरों में और कटौती "निश्चित नहीं" है।

पॉवेल ने कहा- कमिटी की चर्चाओं में दिसंबर को लेकर विचारों में काफी मतभेद थे। दिसंबर की बैठक में नीति दर में और कटौती करना कोई तय बात नहीं है- बिल्कुल नहीं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि फेड के भीतर कम से कम एक और चक्र इंतज़ार करने की राय अब तेज़ी से बढ़ रही है।

दो सदस्यों का विरोध

मौजूदा बैठक में दर कटौती का निर्णय 10-2 मतों से लिया गया। नई नियुक्त गवर्नर स्टीफन मिरान ने दरों में और बड़ी कटौती का समर्थन किया। कैनसस सिटी फेड प्रेसिडेंट जेफ्री श्मिड ने किसी भी कटौती का विरोध किया।

बाजार पर प्रतिक्रिया, NASDAQ रिकॉर्ड ऊंचाई पर

दिसंबर में और कोई दर कटौती न होने की संभावना से अमेरिकी शेयर बाजारों में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 74 अंक या 0.2% गिरकर बंद हुआ। S&P 500 लगभग स्थिर रहा। इसके विपरीत, NASDAQ ने 0.6% की शानदार बढ़त दर्ज की और रिकॉर्ड क्लोज़िंग हाई पर पहुंच गया। दिलचस्प बात यह है कि सत्र के दौरान, तीनों प्रमुख सूचकांक इंट्राडे ऑल-टाइम हाई पर भी पहुंचे थे।

छंटनियों पर नजर 

फेड चेयर पॉवेल ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में हाल ही में बड़े पैमाने पर हो रही छंटनियों की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक इन घटनाओं पर बहुत ही बारीकी से नजर रख रहा है। उन्होंने इस रुझान के लिए आंशिक रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को जिम्मेदार ठहराया। आप देख रहे हैं कि कई कंपनियां या तो नई भर्तियों को रोक रही हैं या फिर छंटनी कर रही हैं और अक्सर वे यह बात कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की वजह से कहती हैं। हम इसे बहुत ध्यान से मॉनिटर कर रहे हैं।

हालिया बड़ी छंटनियां

अमेजन : विभिन्न व्यवसायों में 14,000 नौकरियां खत्म करने का ऐलान।

पैरामाउंट: बुधवार को CBS News समेत विभिन्न इकाइयों में कम से कम 1,000 कर्मचारियों को हटाया।
UPS: मंगलवार को घोषणा की कि वह इस वर्ष 48,000 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करेगी।
टारगेट: पिछले सप्ताह 1,800 कॉरपोरेट पदों को समाप्त करने का निर्णय लिया,  जो एक दशक में उसकी पहली बड़ी छंटनी है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement