
Microsoft Lay Offs: अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने ऑपरेशन्स को स्ट्रीमलाइन करने के लिए हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का प्लान बना रही है। बताते चलें कि इससे पहले कंपनी ने जनवरी में खराब प्रदर्शन करने वाले 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। इस छंटनी में गेमिंग और सेल्स डिविजन के कर्मचारी प्रभावित हुए थे। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट द्वारा की जाने वाली छंटनी प्रदर्शन के आधार पर नहीं होगी। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि मैनेजमेंट के लेवल को कम करने के उद्देश्य से की जाने वाली इस छंटनी में 3% कर्मचारी प्रभावित होंगे।
जून 2024 में 2,28,000 थी कर्मचारियों की संख्या
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल जून तक माइक्रोसॉफ्ट के कुल कर्मचारियों की संख्या 2,28,000 थी, जिनमें से 2000 कर्मचारियों को इस साल जनवरी में निकाल दिया था। इस छंटनी के बाद कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 2,26,000 हो गई थी। अब 2,26,000 का 3 प्रतिशत देखें तो ये 6780 होता है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि माइक्रोसॉफ्ट द्वारा की जाने वाली नई छंटनी में 6780 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा सकता है। प्रवक्ता ने सीएनबीसी से कहा, "हम डायनैमिक मार्केट में सफलता के लिए कंपनी को सर्वश्रेष्ठ स्थिति में लाने के लिए जरूरी संगठनात्मक बदलावों को लागू करना जारी रखते हैं।"
माइक्रोसॉफ्ट ने 2023 में निकाले थे 10,000 कर्मचारी
बताते चलें कि अमेरिकी टेक जाइंट ने साल 2023 में 10,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। 2023 की छंटनी के बाद ये दूसरी सबसे बड़ी छंटनी होगी। जनवरी में खराब प्रदर्शन करने पर निकाले गए कर्मचारी अब कम से कम 2 साल बाद ही कंपनी को दोबारा जॉइन कर सकते हैं। छंटनी की ये खबर माइक्रोसॉफ्ट द्वारा मजबूत क्लाउड कंप्यूटिंग और AI बिजनेस के दम पर मार्च तिमाही की मजबूत इनकम रिपोर्ट के बाद आई है, जो एक्सपर्ट्स की उम्मीदों से भी बेहतर रहा। बताते चलें कि माइक्रोसॉफ्ट का नेट प्रॉफिट पिछले साल की तिमाही की तुलना में इस तिमाही में 18% बढ़कर 25.8 बिलियन डॉलर हो गया।