1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बिज़नेस
  5. भारत के इन तीन छोटे उद्योगों के लिए डॉलर में कमाई के बड़े मौके, वॉलमार्ट ने की बड़ी घोषणा

भारत के इन तीन छोटे उद्योगों के लिए डॉलर में कमाई के बड़े मौके, वॉलमार्ट ने की बड़ी घोषणा

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, “कंपनी खाद्य, फार्मास्युटिकल्स, चिकित्सा, परिधान आदि श्रेणियों में नए आपूर्तिकर्ता तैयार करना चाहती है।”

Sachin Chaturvedi Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: May 21, 2023 14:23 IST
वॉलमार्ट ने की बड़ी घोषणा - India TV Paisa
Photo:FILE वॉलमार्ट ने की बड़ी घोषणा

अमेरिका की दिग्गज खुदरा कंपनी वॉलमार्ट भारतीय आपूर्तिकर्ताओं से खिलौने, जूते और साइकिल खरीदने पर विचार कर रही है। कंपनी का लक्ष्य भारत से अपना निर्यात 2027 तक बढ़ाकर 10 अरब डॉलर करने का है। 

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, “कंपनी खाद्य, फार्मास्युटिकल्स, चिकित्सा, परिधान आदि श्रेणियों में नए आपूर्तिकर्ता तैयार करना चाहती है।” वॉलमार्ट का मुख्यालय बेंटनविले, अरकंसास में है। कंपनी के अधिकारियों ने यहां विभिन्न घरेलू खिलौना विनिर्माताओं के साथ बैठक की। 

कंपनी ने खिलौना विनिर्माताओं को अपनी जरूरतों और अपेक्षित गुणवत्ता मानकों के बारे में बताया क्योंकि वह खरीद के लिए घरेलू खिलौना विनिर्माताओं के साथ सीधे संपर्क में है। आइकिया जैसी वैश्विक खुदरा कंपनियां पहले से ही अपने अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए भारत से खिलौनों की खरीद कर रही हैं। 

प्रवक्ता ने कहा कि उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने इसे साकार करने में भूमिका निभाई है। विभाग के अधिकारियों ने ही वॉलमार्ट और खिलौना संघ को साथ लाने का काम किया है। 

Latest Business News