Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. World Bank के अध्यक्ष अजय बंगा ने की यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

World Bank के अध्यक्ष अजय बंगा ने की यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष अजय बंगा ने मुख्यमंत्री के साथ हुई बातचीत में उत्तर प्रदेश की आर्थिक हालात और क्षमता पर भी चर्चा की। वह लखनऊ में कई कार्यक्रम में शामिल हुए।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 09, 2025 02:54 pm IST, Updated : May 09, 2025 03:49 pm IST
लखनऊ में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बातचीत करते विश्व बैंक समूह क- India TV Paisa
Photo:@MYOGIADITYANATH ON X लखनऊ में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बातचीत करते विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष अजय बंगा।

विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष अजय बंगा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की। उत्तर प्रदेश के दौरे पर लखनऊ पहुंचे बंगा ने इससे पहले कहा कि उनकी यात्रा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के तेजी से हो रहे विकास में बढ़ती वैश्विक रुचि को दर्शाती है, क्योंकि राज्य 1 खरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुलाकात को लेकर पोस्ट किया और इसमें तस्वीरें भी साझा कीं।  बंगा मुख्यमंत्री आवास पर रात्रिभोज में शामिल होंगे। विश्व बैंक प्रमुख का बाराबंकी के रजौली में मधुमक्खी पालन केंद्र के दौरे का कार्यक्रम है। साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से मिलने का भी कार्यक्रम है।

नरेंद्र मोदी से भी कर चुके मुलाकात

इससे पहले अजय बंगा ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान बुनियादी ढांचा और कृषि जैसे मुद्दे एजेंडे में प्रमुख रहे। खबर के मुताबिक, विश्व बैंक ने हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत में अत्यधिक गरीबी (प्रतिदिन 2.15 अमेरिकी डॉलर से कम पर जीवन यापन) 2011-12 में 16.2 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 2.3 प्रतिशत हो गई है। इससे भारत में 17.1 करोड़ लोग इस रेखा से ऊपर आ गए हैं। इस आंकड़े को देखें तो यह एक तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीबी कम करने के दावों का समर्थन है।

यूपी ने यूपी-एग्रीस कार्यक्रम में विश्व बैंक से मांगी मदद

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मैं उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से विश्व बैंक ग्रुप के अध्यक्ष अजय बंगा का उत्तर प्रदेश में स्वागत करता हूं। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग में कृषि की उत्पादकता पूर्वी भाग की तुलना में बहुत ज्यादा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी उत्पादकता बढ़ाने के लिए हमने यूपी-एग्रीस (उत्तर प्रदेश कृषि विकास और ग्रामीण उद्यम पारिस्थितिकी तंत्र सुदृढ़ीकरण) कार्यक्रम में विश्व बैंक से मदद मांगी है। पोषण अभियान विश्व बैंक द्वारा चलाया जा रहा एक महत्वपूर्ण मिशन है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने उत्तर प्रदेश में इस दिशा में कदम उठाए हैं। टेक-होम राशन (टीएचआर) उसी दिशा में उठाया गया एक कदम है। विश्व बैंक की टीम लखनऊ में टेक-होम राशन (टीएचआर) प्लांट का भी दौरा करेगी।"

भारत के विकास के अनुमान घटाया

विश्व बैंक ने हालांकि कुछ दिनों पहले चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के विकास के अनुमान को घटाकर 6. 3 प्रतिशत कर दिया। अपने पिछले अनुमान में, विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की विकास दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। विश्व बैंक ने अपने दो बार वार्षिक क्षेत्रीय दृष्टिकोण में कहा कि भारत में वित्त वर्ष 24/25 में विकास निराशाजनक रहा क्योंकि निजी निवेश और सार्वजनिक पूंजीगत व्यय में धीमी वृद्धि हुई जो सरकारी लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पाई।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement