Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अमेजन पर चल रहा है InFocus Carnival, सस्‍ते में मिल रहे हैं स्‍मार्टफोन्‍स

अमेजन पर चल रहा है InFocus Carnival, सस्‍ते में मिल रहे हैं स्‍मार्टफोन्‍स

अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर 3 से 5 अप्रैल तक InFocus Carnival का आयोजन किया गया है। इस दौरान InFocus के स्‍मार्टफोन्‍स पर जबरदस्त डिस्‍काउंट के साथ आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

Written by: Manish Mishra
Published : Apr 03, 2018 11:50 am IST, Updated : Apr 03, 2018 11:50 am IST
InFocus Carnival on Amazon- India TV Paisa

InFocus Carnival on Amazon

नई दिल्‍ली। अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर 3 से 5 अप्रैल तक InFocus Carnival का आयोजन किया गया है। इस दौरान InFocus के स्‍मार्टफोन्‍स पर जबरदस्त डिस्‍काउंट के साथ आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। अगर आप भी InFocus के स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह एक अच्‍छा अवसर होगा। आइए, जानते हैं कि InFocus के स्‍मार्टफोन्स पर क्‍या डिस्‍काउंट और ऑफर्स मिल रहे हैं।

Infocus Vision 3 पर 1000 रुपए की छूट

बजट स्‍मार्टफोन Infocus Vision 3 की कीमत 7,999 रुपए है लेकिन Amazon Infocus Carnival के दौरान इसे 1,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 6,999 रुपए में उपलब्‍ध कराया जा रहा है। वहीं इस पर EMI का विकल्‍प भी दिया जा रहा है।

InFocus Snap 4 के एमआरपी पर 3000 रुपए का डिस्‍काउंट

Amazon Infocus Carnival  में InFocus Snap 4 की कीमत 9,999 रुपए और एमआरपी 11,999 रुपए दी गई है, लेकिन ऑफर और डिस्काउंट के बाद इसे 8,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

InFocus Turbo 5 पर भी 1000 रुपए का डिस्‍काउंट

InFocus Turbo 5 के 16GB वैरियंट कीमत एमआरपी 6,999 रुपए है किंतु Infocus Carnival में इसे 1,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 5,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी गई 5,000 mAh की बैटरी है। वहीं, इसके 32GB वैरिएंट को 6,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

InFocus Turbo 5 Plus पर मिल रहा है 1,500 रुपए का डिस्‍काउंट

InFocus Turbo 5 Plus को 1,500 रुपए के डिस्काउंट के बाद 7,499 रुपए में खरीद सकते हैं, जबकि अमेजन पर इसकी एमआरपी 8,999 है। इसके अलावा अगर बात करें इस फोन कि खासियत की तो यह डुअल रियर कैमरे से लैस है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Gadgets से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement