Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अब iOS प्लैटफॉर्म के लिए भी उपलब्ध हुआ BHIM ऐप

अब iOS प्लैटफॉर्म के लिए भी उपलब्ध हुआ BHIM ऐप

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक बयान में कहा है कि BHIM अब iOS प्लेटफॉर्म पर नए अपडेटेड फीचर्स के साथ उपलब्ध है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: February 12, 2017 14:37 IST
iPhone रखने वालों के लिए खुशखबरी, अब iOS प्लैटफॉर्म के लिए भी उपलब्ध हुआ BHIM ऐप- India TV Paisa
iPhone रखने वालों के लिए खुशखबरी, अब iOS प्लैटफॉर्म के लिए भी उपलब्ध हुआ BHIM ऐप

नई दिल्ली। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के (UPI) जरिए आसानी से डिजिटल पेमेंट करने वाले भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) ऐप अब ऐपल स्टोर से भी डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक बयान में कहा है कि BHIM अब iOS प्लेटफॉर्म पर नए अपडेटेड फीचर्स के साथ उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : 2018 में केंद्र सरकार में लगभग तीन लाख लोगों की होगी बहाली

अब 100% यूजर कर सकेंगे BHIM ऐप का इस्‍तेमाल

  • iOS प्लेटफॉर्म पर BHIM के आ जाने से अब देश के 100% स्मार्टफोन यूजर्स इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इससे सभी वर्ग के लोगों के लिए डिजिटल ट्रांजैक्शन आसान होगा और डिजिटल पेमेंट के लिए प्रोत्साहित होंगे।
  • हालांकि भारत में iPhone इस्तेमाल करने वाले काफी कम लोग हैं लेकिन यह लोग काफी डिजिटल ट्रांजैक्शन करते हैं।
  • NPCI को उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक सभी सरकारी बैंक BHIM ऐप से जुड़ जाएंगे।

तस्‍वीरों में देखिए कैसे काम करता है BHIM ऐप 

Bhip App

bhim-app-1IndiaTV Paisa

2 (112)IndiaTV Paisa

3 (112)IndiaTV Paisa

4 (112)IndiaTV Paisa

5 (105)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने 16,200 करोड़ रुपए का कालाधन पकड़ा

अब तक BHIM  से जुड़ चुके हैं ये बैंक

  • अभी तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित कुल 37 बैंक BHIM प्लेटफॉर्म पर आ चुके हैं।
  • जल्द ही कई और सरकारी बैंक BHIM प्लेटफॉर्म पर आ जाएंगे।
  • उल्‍लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BHIM ऐप लॉन्च किया था।
  • हाल ही में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया था कि वर्तमान में 140 लाख से ज्यादा लोग BHIM ऐप पर रजिस्टर कर चुके हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement