Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 5 अक्‍टूबर को भारत में लॉन्‍च होगा Honor 9 स्मार्टफोन, 6GB रैम और डुअल रियर कैमरे से है लैस

5 अक्‍टूबर को भारत में लॉन्‍च होगा Honor 9 स्मार्टफोन, 6GB रैम और डुअल रियर कैमरे से है लैस

6GB रैम और डुअल रियर कैमरे से लैस Honor 9 की लॉन्चिंग की लाइव स्‍ट्रीमिंग 5 अक्‍टूबर को सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: October 03, 2017 15:44 IST
5 अक्‍टूबर को भारत में लॉन्‍च होगा Honor 9 स्मार्टफोन, 6GB रैम और डुअल रियर कैमरे से है लैस- India TV Paisa
5 अक्‍टूबर को भारत में लॉन्‍च होगा Honor 9 स्मार्टफोन, 6GB रैम और डुअल रियर कैमरे से है लैस

नई दिल्‍ली। Huawei की सब-ब्रांड कंपनी परसों यानि 5 अक्‍टूबर को भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन Honor 9 लॉन्‍च करने जा रही है। 6GB रैम और डुअल रियर कैमरे से लैस Honor 9 की लॉन्चिंग की लाइव स्‍ट्रीमिंग 5 अक्‍टूबर को सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी। इससे पहले कंपनी ने चीन में इस स्‍मार्टफोन के 3 वैरिएंट्स लॉन्‍च किए हैं। इनमें से एक वैरिएंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता वाला है और इसकी कीमत 2299 युआन यानी लगभग 21,780 रुपए है।

दूसरा वैरिएंट 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 2699 युआन यानी लगभग 25,570 रुपए है। वहीं तीसरा वैरिएंट 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज और 2999 युआन यानी लगभग 28,419 रुपए का है। Huawei भारत में Honor 9 का 6GB रैम वेरिएंट पेश कर सकती है। यह भी पढ़ें : जियो ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब आधी कीमत पर मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा और फ्री कॉलिंग

Honor 9 के कैमरे की खासियत

Huawei ने Honor के इस नए स्मार्टफोन में भी डुअल कैमरा की खूबी रखी है। इसका डुअल रियर कैमरा सेटअप 20MP और 12MP सेंसर्स का है। ये डुअल कैमरा फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस, जिओ-टैगिंग, टच फोकस, फेस डिटेक्शन, HDR, पैनोरामा और डुअल टोन LED फ्लैश आदि जैसे फीचर्स के साथ है। इसके प्राइमरी रियर कैमरा में f/2.2 अपर्चर और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 8MP का है।

यह भी पढ़ें : Huawei ने लॉन्‍च किया 4 कैमरों से लैस Nova 2i स्‍मार्टफोन, इसमें है 5.9 इंच का फुल एचडी+ डिसप्‍ले

Honor 9 के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Honor 9 में 5.15-इंच का फुल HD डिसप्‍ले है, जिसका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 1920 x 1080 पिक्‍सेल है, साथ ही इस पर 2.5D कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा दी गई है। इसके अलावा 2.4GHz ऑक्टा-कोर किरिन 960 प्रोसेसर, माली-G71 MP8 GPU, 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ तीन अलग-अलग वेरिएंट्स हैं। इसके सभी वैरिएंट्स की इंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। ये एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ EMUI 5.1 पर आधारित है। इसके अलावा इसमें 3200 mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें हाइब्रि़ड डुअल सिम, 4G LTE व VoLTE, वाई-फाई(a/b/g/n/ac), ब्लूटूथ4.2, GPS, 3.5 मिमी हैडफोन जैक और NFC आदि हैं। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा फोन के फ्रंट पर दिए गए होम बटन के साथ ही दी गई है। इसके साथ ही USB टाइप-C पोर्ट और इंफ्रारेड सेंसर भी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement