Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. iPhone यूजर्स को आज से मिलना शुरू होगा iOS 15 अपडेट, देखिए पूरी लिस्‍ट और नए फीचर्स

iPhone यूजर्स को आज से मिलना शुरू होगा iOS 15 अपडेट, देखिए पूरी लिस्‍ट और नए फीचर्स

आईओएस 15 के अलावा, एप्पल आईपैड ओएस 15 सॉफ्टवेयर अपडेट को भी जारी करेगा। पिछले हफ्ते कंपनी ने आईओएस 15 और आईपैडओएस 15 के फाइनल बिल्ड का क्लोजर लुक उपलब्ध कराया था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 20, 2021 17:55 IST
iPhone users will receive iOS 15 update today Full list of compatible iPhones, new features Here- India TV Paisa
Photo:PIXABAY

iPhone users will receive iOS 15 update today Full list of compatible iPhones, new features Here

नई दिल्‍ली। टेक दिग्‍गज एप्‍पल अपने ऑपरेटिंग सिस्‍टम के नवीनतम वर्जन आईओएस 15 को आज लॉन्‍च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आईफोन यूजर्स आईओएस 15 को आज से अपडेट कर पाएंगे। कंपनी ने सबसे पहले इस साल की शुरुआत में वर्ल्‍डवाइड डेवलपर्स कॉन्‍फ्रेंस में आईओएस 15 को पेश किया था। एप्‍पल ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि आईओएस 15 आकर्षक नए फीचर्स लेकर आएगा जो आपको कनेक्‍ट, फोकस, एक्‍सप्‍लोर और आईफोन के साथ बहुत कुछ करने में मदद करेंगे।   

हाल ही में एप्‍पल ने सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए एक महत्‍वपूर्ण सॉफ्टवेयर पैच को जारी किया था। यह पैच विशेषज्ञों द्वारा हैकर्स के आईफोन हैक करने की संभावना व्‍यक्‍त करने के बाद जारी किया गया था। इसलिए जिन आईफोन यूजर्स ने अभी तक अपने डिवाइस को आईओएस 14.8 के साथ अपडेट नहीं किया है, वो जल्‍द से जल्‍द ऐसा कर लें।

आईओएस 15 के अलावा, एप्‍पल आईपैड ओएस 15 सॉफ्टवेयर अपडेट को भी जारी करेगा। पिछले हफ्ते कंपनी ने आईओएस 15 और आईपैडओएस 15 के फाइनल बिल्‍ड का क्‍लोजर लुक उपलब्‍ध कराया था। आईओएस 15 को आज जारी किया जाएगा और डाउनलोडिंग के लिए यह रात 10.30 बजे से उपलब्‍ध होगा।

आईओएस 15 अपडेट के लिए सक्षम डिवाइसेस की लिस्‍ट

iPhone 13

iPhone 13 Mini

iPhone 13 Pro

iPhone 13 Pro Max

iPhone 12

iPhone 12 Mini

iPhone 12 Pro

iPhone 12 Pro Max

iPhone 11

iPhone 11 Pro

iPhone 11 Pro Max

iPhone XS

iPhone XS Max

iPhone XR

iPhone X

iPhone 8

iPhone 8 Plus

iPhone 7

iPhone 7 Plus

iPhone 6S

iPhone 6S Plus

iPhone SE (पहली और दूसरी पीढ़ी)

iPod Touch (7वीं पीढ़ी)

अपने आईफोन, आईपैड को आईओएस 15 के साथ ऐसे करें अपडेट

  • अपने डिवाइस को प्‍लगइन करें और यह सुनिश्‍चित करें कि वह इंटरनेट के साथ कनेक्‍ट है।
  • सेटिंग्‍स जनरल में जाएं, और यहां सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करें।
  • अब इंस्‍टॉल नाऊ पर टैप करें
  • यदि आपको डाउनलोड एंड इंस्‍टॉल दिखाई देता है, तो अपडेट को डाउनलोड करने के लिए टैप करें
  • अपने पासकोड को एंटर करें और इंस्‍टॉल नाऊ पर टैप करें।

फीचर्स

न्‍यू फेस टाइम फीचर्स: एप्‍पल ने न्‍यू फेस टाइम फीचर्स को ऐड किया है जिसके साथ आप फ्रेंड्स या फैमिली को फेस टाइम पर कनेक्‍ट करने के लिए एक लिंक भेज सकते हैं। यह एक एंड-टू-एंड एनक्रिप्‍टेड है, इसलिए आपका कॉल प्राइवेट और सुरक्षित रहेगा।

न्‍यू मेमोजी: अब आप अपने मेमोजी के लिए आउटफ‍िट्स का चुनाव कर सकते हैं और अपने आप को नए स्‍टीकर्स के साथ व्‍यक्‍त कर सकते हैं। मल्‍टी-कलर्ड हेडवियर के साथ अपने लुक और स्‍टाइल को प्रजेंट कर सकते हैं।

रिडिजाइन्‍ड नोटिफ‍िकेशंस: नोटिफ‍िकेशंस अब नए लुक में प्राप्‍त होंगे। कॉन्‍टैक्‍ट फोटो और बड़े एप आइकन पहचान को आसान बनाएंगे।

मैप्‍स: मैप्‍स अब ड्राइवर को अद्भुत रोड डिटेल्‍स उपलब्‍ध कराएगा और नया डेडि‍केटेड ड्राइविंग मैप आपको मौजूदा घटनाओं और यातायात स्थिति को देखने में मदद करेगा।  

यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान में तुगलकी फरमान से मचा हाहाकार, दो दिन में ही वापस हुआ आदेश

यह भी पढ़ें: अभी से बना लीजिए अगले साल की शॉपिंग लिस्‍ट, 2022 में भारतीय कंपनियां करेंगी वेतन में जोरदार वृद्धि

यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने वाहन कंपनियों के सामने रखी ऐसी मांग, जिससे छोटी कारों की कीमत बढ़ेगी 4000 रुपये तक

यह भी पढ़ें: CARS24 ने जुटाये 3321 करोड़ रुपये, भारत में अपने कार और बाइक बिजनेस का करेगी विस्‍तार

यह भी पढ़ें: Kotak Mahindra Bank करेगा KFin में 310 करोड़ रुपये का निवेश, मिलेगी 9.99 प्रतिशत हिस्‍सेदारी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement