Friday, May 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Lenovo ने लॉन्‍च किए मोटो जेड सीरीज के दो पावरफुल स्‍मार्टफोन, 17 अक्‍टूबर से Flipkart और Amazon पर होगी बिक्री

Lenovo ने लॉन्‍च किए मोटो जेड सीरीज के दो पावरफुल स्‍मार्टफोन, 17 अक्‍टूबर से Flipkart और Amazon पर होगी बिक्री

Lenovo के मोटो जेड सीरीज के ये स्‍मार्टफोन्‍स 17 अक्‍टूबर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart और Amazon इंडिया पर 39,999 रु और 24,999 रु में होंगे उपलब्‍ध।

Manish Mishra Manish Mishra
Updated on: October 04, 2016 16:02 IST
नई दिल्‍ली। Lenovo ने भारतीय बाजार में मोटो जेड और मोटो जेड प्‍ले मॉड्यूलर स्‍मार्टफोन मंगलवार को लॉन्‍च कर दिया है। जेड सीरीज के ये दोनों पावरफुल स्‍मार्टफोन 17 अक्‍टूबर से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart और Amazon इंडिया पर उपलब्‍ध होंगे। इन दोनों स्‍मार्टफोन में 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्‍टम है। मोटो जेेड की कीमत 39,999 रुपए जबकि मोटो जेड प्ले 24,999 रुपए है।

यह भी पढ़ें : शाओमी Mi नोट-2 में होंगे आईफोन 7 जैसे ये फीचर्स, 25000 रुपए हो सकती है कीमत

क्‍या है जेड सीरीज के इन स्‍मार्टफोन्‍स की खासियत

  • इनके रियर पैनल पर मौजूद 16 डॉट कनेक्टर के जरिए ये मोटो मॉड्स से जुड़ जाते हैं।
  • दोनों स्मार्टफोन में होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। इनमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है।
  • मोटो जेड में 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है। जबकि मोटो जेड प्ले हेडफोन जैक के साथ आता है।
  • मोटो जेड दुनिया का सबसे पतला (5.2 एमएम) प्रीमियम स्मार्टफोन माना जा रहा है।
  • इस फोन में 5.5 इंच (2560 x 1440 पिक्सल) क्वाडएचडी एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 535 पीपीआई है।
  • फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। यह 32 जीबी और 64 जीबी के दो स्टोरेज वैरिएंट में आता है।
  • स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए (2 टीबी तक) बढ़ाया जा सकता है।

देखिए moto Z के लॉन्चिंग की शानदार तस्वीरें

Moto Z

1 (97)IndiaTV Paisa

2 (90)IndiaTV Paisa

3 (89)IndiaTV Paisa

4 (88)IndiaTV Paisa

5 (84)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : Lava का सस्ता और 4G VoLTE सुविधा से लैस X28 स्मार्टफोन

मोटो जेड की खास बातें

  • डुअल सिम वाले मोटो जेेड में ऑप्टिकल इमेज़ स्टेबिलाइज़ेशन और लेज़र ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
  • फ्रंट फ्लैश और एक वाइड एंगल लेंस के साथ इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
  • इसमें 2600 एमएएच की बैटरी है। इसका वज़न 136 ग्राम है और डाइमेंशन 153.3 x75.3 x5.19 मिलीमीटर है।
  • फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीए, ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फ़ीचर हैं। इसमें नियर फील्‍उ कम्‍युनिकेशन (NFC) भी है।

मोटो जेड प्‍ले की खास बातें

  • मोटो जेेड प्ले में 5.5 इंच (1080 x 1920 पिक्सल) फुल एचडी सुपर AMOLED स्क्रीन है। स्क्रीन की डेन्सिटी 403 PPI है।
  • इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर लगा हुआ  है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • मोटो जेड प्ले में 3150 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
  • इस फोन का डाइमेंशन 156.4 x 76.4 x 6.99 मिलीमीटर है और वज़न 165 ग्राम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement