Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. निकॉन ने पेश किया D850 DSLR कैमरा, इसमें है 45.7 मेगापिक्सल FX-फॉर्मेट CMOS सेंसर

निकॉन ने पेश किया D850 DSLR कैमरा, इसमें है 45.7 मेगापिक्सल FX-फॉर्मेट CMOS सेंसर

निकॉन ने अपना नया D850 DSLR कैमरा भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2,54,950 रुपए है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: September 05, 2017 10:40 IST
निकॉन ने पेश किया D850 DSLR कैमरा, इसमें है 45.7 मेगापिक्सल FX-फॉर्मेट CMOS सेंसर- India TV Paisa
निकॉन ने पेश किया D850 DSLR कैमरा, इसमें है 45.7 मेगापिक्सल FX-फॉर्मेट CMOS सेंसर

नई दिल्‍ली। निकॉन ने अपना नया D850 DSLR कैमरा भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 2,54,950 रुपए है। अगर इसके साथ AF-S NIKKOR 24-120mm f/4G ED VR लेंस भी लिया जाए तो इसकी कीमत 2,99,950 रुपए पड़ेगी। निकॉन का ये नया फ्लैगशिप DSLR कैमरा बिक्री के लिए 7 सितंबर से उपलब्ध हो जाएगा।

यह भी पढ़ें :  मोटोरोला ने दो साल बाद किया अपनी X सीरीज का विस्‍तार, लॉन्‍च किया मोटो X4 स्‍मार्टफोन

निकॉन ने इस कैमरे के साथ कई डील्स भी ऑफर कर रही है। सबसे पहले ऑफर में कस्टमर्स 28,000 रुपए की कीमत वाले AF-S NIKKOR 85mm F/1.8G लेंस को D850 बॉडी व किट की खरीदी पर केवल 1 रुपए में पा सकते हैं। वहीं 41,450 रुपए की कीमत वाले AF-S VR 70-300mm लेंस को D850 व किट (AF-S NIKKOR 24-70 F/2.8G ED लेंस) की खरीदारी मात्र 1 रुपए में कर सकते हैं। इसके अलावा D850 की खरीदारी पर कस्टमर्स 5,499 रुपए की कीमत वाला D-SLR बैकपैक और 3000 रुपए की कीमत वाला 64GB क्लास-10 हाई-स्पीड UHS-I SD कार्ड भी साथ पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  Swipe ने लॉन्‍च किया 3000 रुपए से कम कीमत वाला 4G स्‍मार्टफोन, ये हैं इसके शानदार फीचर्स

निकॉन के इस DSLR कैमरा के फीचर्स की बात करें तो इसकी खासियत फुल-फ्रेम FX फॉर्मेट 45.7 मेगापिक्सल CMOS सेंसर है जो एक्सपीड 5 इमेज प्रोसेसिंग इंजिन से लैस है। इस कैमरा की ISO सेंसिटिविटी रेंज ISO 64 to 25600 है जिसे बढ़ाया भी किया जा सकता है। ये कैमरा 4K UHD सपोर्ट और 8K टाइम-लैप्स मूवी प्रोडक्शन के साथ है।

इस कैमरा में कॉन्टीन्यूअस शूटिंग के लिए 153-पॉइंट AF सिस्टम और 99 क्रॉस सेंसर्स दिए गए हैं, वहीं इसकी शूटिंग स्पीड 7fps और 9fps है। इसमें 3.2 इंच की टचस्क्रीन LCD मॉनीटर दी गई है जिसका रिजो‍ल्‍यूशन 2359k-डॉट है। इसके अलावा इसमें बटन इल्यूमीनिशन दिया गया है जिससे अंधेरी जगहों जैसी परिस्थितियों में भी शूट किया जा सकता है। इसके फोकस शिफ्ट क्षमता से कैमरा ऑटोमैटिकली 300 तक शॉट्स खुद लेने में सक्षम है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement