Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. वनप्लस 7 सीरीज को 3 सितंबर को मिलेगा एंड्रायड 10 अपडेट

वनप्लस 7 सीरीज को 3 सितंबर को मिलेगा एंड्रायड 10 अपडेट

चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने पुष्टि की है कि वह वनप्लस 7 सीरीज (oneplus 7 series) के स्मार्टफोन्स के लिए नवीनतम एंड्रायड 10 को 3 सितंबर से जारी करना शुरू कर देगी

Written by: India TV Business Desk
Published : Aug 30, 2019 01:40 pm IST, Updated : Aug 30, 2019 01:40 pm IST
oneplus 7 series- India TV Paisa

oneplus 7 series

बीजिंग। चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने पुष्टि की है कि वह वनप्लस 7 सीरीज (oneplus 7 series) के स्मार्टफोन्स के लिए नवीनतम एंड्रायड 10 को 3 सितंबर से जारी करना शुरू कर देगी। एक वनप्लस यूजर और कस्टम सपोर्ट एक्जेक्यूटिव के बीच हुए बातचीत के लीक हुए स्क्रीनशॉट के मुताबिक कंपनी का लक्ष्य स्टेबल वर्शन को उसी दिन जारी करना है, जिस दिन गूगल जारी करेगी।

इस बातचीत के दौरान, वनप्लस टीम के सदस्य ने कहा, "हम एंड्रायड 10 के लांच के साथ ही अपडेट जारी कर देंगे।" एंड्रायड 10 को 3 सितंबर को रिलीज किया जा रहा है। गूगल एंड्रायड 10 के साथ अपने पिक्सल स्मार्टफोन की नई रेंज इसी दिन लांच करेगी। 

एंड्रायड 10 अपडेट ना सिर्फ पिक्सल 3ए, पिक्सल 3ए एक्सएल, पिक्सल 3 और पिक्सल 3 एक्सएल स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध होगा, बल्कि इसे पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल के लिए भी जारी किया जाएगा। 

एंड्रायड के सभी वर्जन का नाम किसी मिठाई के नाम पर रखने के पिछले 10 साल के इतिहास से अलग गूगल ने इस बार घोषणा की है कि अगले वर्शन का नाम एंड्रायड 10 होगा। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement