Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में लॉन्‍च हुआ वनप्‍लस 7 और 7 प्रो, ट्रिपल रियर और पॉप-अप कैमरे वाले फोन की ये है कीमत

भारत में लॉन्‍च हुआ वनप्‍लस 7 और 7 प्रो, ट्रिपल रियर और पॉप-अप कैमरे वाले फोन की ये है कीमत

भारत में वनप्लस की लेटेस्ट सीरीज़ का इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो को बाजार में उतार दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में वनप्लस ने बड़ी विस्तार योजनाओं की घोषणा भी की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : May 15, 2019 7:51 IST
One Plus 7- India TV Paisa

One Plus 7

बेंगलुरू। भारत में वनप्‍लस की लेटेस्‍ट सीरीज़ का इंतजार खत्‍म हो गया है। कंपनी ने वनप्‍लस 7 और वनप्‍लस 7 प्रो को बाजार में उतार दिया है। OnePlus 7 Pro में 48 मेगा पिक्सल के सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। OnePlus ने वनप्लस 7 प्रो में पॉप-अप कैमरा दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने भारत में वनप्‍लस ने बड़ी विस्‍तार योजनाओं की घोषणा भी की है। कंपनी ने कहा कि वह भारत में अपनी खुदरा मौजूदगी का तेजी से विस्तार कर रही है और हैदराबाद में अपना सबसे बड़ा एक्सपीरियंस सेंटर खोलेगी। 

वनप्लस के सह-संस्थापक कार्ल पेई ने कहा,

‘‘इस साल, हम तीन नये एक्सपीरियंस स्टोर खोलने जा रहे हैं। हम एक पुणे में खोलेंगे। हैदराबाद में दुनिया का सबसे बड़ा वनप्लस स्टोर होगा।’’ कंपनी के बेंगलुरू, दिल्ली और चेन्नई में पहले से एक्सपीरियंस सेंटर हैं। 

 

ये है कीमत 

कंपनी ने OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro की कीमत का भी खुलासा कर दिया है। भारतीय बाजार में वनप्लस 7 की कीमत 32,999 रुपए और प्रो वर्जन की कीमत 48,999 रुपए से शुरु है। OnePlus7 का दाम 32,999 रुपए (6GB +128GB) और 37,999 रुपए (8GB+256GB) होगा जबकि OnePlus7Pro के तीन वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपए (6GB+128GB), 52,999 (8GB+256GB) रुपए और Rs 57,999 (12GB+256GB) रुपए होगी। इसके अलावा फोन के साथ 5,990 रुपए कीमत के ईयरफोन भी दिए जा रहे हैं। 16 मई से दोनों फोन के अलग अलग कलर और स्टोरेज वेरियंट मार्केट में आने शुरु हो जाएंगे। 

क्‍या हैं खूबियां 

इस बार स्मार्टफोन में डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर सहित कई फीचर्स को पिछले वर्जन की अपेक्षा बेहतर किया गया है। OnePlus 7 Pro में 48 मेगा पिक्सल के सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है।  सेल्फी कैमरे के तौर पर दोनों फोन में एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

वनप्‍लस 7 के स्‍पेसिफिकेशंस 

  1. डुअल-सिम (नैनो) वनप्लस 7 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजनओएस 
  2. 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले 
  3. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन 
  4. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 640 जीपीयू 
  5. 8 जीबी तक रैम, 128 जीबी और 256 जीबी स्‍टोरेज विकल्‍प 
  6. Sony IMX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 
  7. सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का 
  8. 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

OnePlus 7 Pro के स्पेसिफिकेशन

  1. एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजनओएस 
  2. क्वाड-एचडी+ रिजॉल्यूशन (1440x3120 पिक्सल) वाला डिस्प्ले
  3. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 640 जीपीयू 
  4. 12 जीबी तक रैम, 128 जीबी और 256 जीबी के स्‍टोरेज विकल्‍प 
  5. OnePlus 7 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। 
  6. सेकेंडरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इनके साथ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। 
  7. OnePlus ने वनप्लस 7 प्रो में पॉप-अप कैमरा दिया है। यहां 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर है। 
  8. OnePlus 7 Pro की बैटरी 4,000 एमएएच की है। 
  9. 30 वॉट की Warp Charge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement