Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Oneplus ने शुरू की Diwali Dash Sale, सिर्फ 1 रुपए में स्‍मार्टफोन और एक्‍सेसरीज खरीदने का मौका

Oneplus ने शुरू की Diwali Dash Sale, सिर्फ 1 रुपए में स्‍मार्टफोन और एक्‍सेसरीज खरीदने का मौका

चीन की कंपनी OnePlus ने दिवाली के मौके पर आज से एक खास सेल शुरू की है। वनप्‍स की यह Diwali Dash Sale 24 से 26 अक्‍टूबर तक चलेगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Oct 24, 2016 03:44 pm IST, Updated : Oct 24, 2016 03:44 pm IST
Oneplus ने शुरू की Diwali Dash Sale, सिर्फ 1 रुपए में स्‍मार्टफोन और एक्‍सेसरीज खरीदने का मौका- India TV Paisa
Oneplus ने शुरू की Diwali Dash Sale, सिर्फ 1 रुपए में स्‍मार्टफोन और एक्‍सेसरीज खरीदने का मौका

नई दिल्‍ली। चीन की कंपनी OnePlus ने दिवाली के मौके पर आज से एक खास सेल शुरू की है। वनप्‍स की यह Diwali Dash Sale 24 से 26 अक्‍टूबर तक चलेगी। इस सेल में रजिस्‍टर्ड यूजर्स के पास मात्र एक रुपए में oneplusstore.in से OnePlus 3 सॉफ्ट गोल्‍ड वैरिएंट, OnePlus एक्‍सेसरी और कंपनी के अन्‍य प्रोडक्‍ट खरीदने का बेहतरीन अवसर होगा।

24 से 26 अक्‍टूबर तक रोज तीन बार होगी फ्लैश सेल

  • OnePlus की यह फ्लैश सेल 24 से 26 अक्‍टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 4 बजे, 6 बजे और 8 बजे आयोजित की जाएगी।
  • OnePlus चुनिंदा रजिस्टर्ड यूजर्स को लकी ड्रॉ के जरिए एक मिस्ट्री हॉक्स भी ऑफर करेगी।
  • मिस्ट्री बॉक्स के अंदर क्या है, इसकी जानकारी के लिए यूजर को तीन घंटे के अंदर चेकआउट करना होगा।

तस्‍वीरों में देखिए कोडेक का शानदार कैमरा फोन

Kodak Ektra

kodak-3IndiaTV Paisa

kodak-6IndiaTV Paisa

kodak-2IndiaTV Paisa

kodak-5IndiaTV Paisa

kodak-1IndiaTV Paisa

kodak-4IndiaTV Paisa

kodak-7IndiaTV Paisa

यह है फ्लैश सेल में हिस्‍सा लेने का तरीका

  • इस सेल में हिस्सा लेने के लिए यूजर को oneplusstore.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया पिछले सप्‍ताह से चालू थी, जो अब खत्‍म हो गई है।
  • इसके बाद आपको OnePlus आईडी क्रिएट करना होगा। फिर बिलिंग और पेमेंट के बारे में सारी जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद अपना फोन नंबर वेरिफाई करवाना होगा।
  • इसके अलावा हैशटैग #OnePlusDiwaliDash के साथ सोशल मीडिया पर साझा भी करना होगा।
  • इस तरह OnePlus Diwali Dash Sale की चार चरणों वाली रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • मौजूदा OnePlus यूजर को मिलेगा 250 रुपए का कूपन

यह भी पढ़ें : अमेरिका ने विमान में सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 ले जाने पर लगाया प्रतिबंध, आदेश न मानने पर होगा जुर्माना

इस सेल में OnePlus के मौजूदा यूजर्स को सेल के लिए रजिस्टर कराने और अपनी IMEI नंबर डालने पर 250 रुपए का एक कूपन मिलेगा।

कंपनी एक कॉन्टेस्ट भी आयोजित कर रही है जिसके तहत सोशल मीडिया पर सेल की जानकारी साझा करने पर यूजर के पास एक खास गिफ्ट बैग को जीतने का मौका भी मिलेगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Gadgets से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement