Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अमेजन की सेल में सस्‍ते बिक रहे हैं ये स्‍मार्टफोन, मोबाइल अपग्रेड करने का सुनहरा है मौका

अमेजन की सेल में सस्‍ते बिक रहे हैं ये स्‍मार्टफोन, मोबाइल अपग्रेड करने का सुनहरा है मौका

अमेजन की समर सेल 13 मई से शुरू हो चुकी है। इस दौरान यह ई-कॉमर्स कंपनी स्‍मार्टफोन, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, होम अप्‍लाएंसेज, फैशन और एक्‍सेसरीज पर भारी डिस्‍काउंट की पेशकश कर रही है। अगर आप भी एप्‍पल, वीवो, सैमसंग, मोटोरोला, ऑप्‍पो, शाओमी के स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह सुनहरा मौका है।

Edited by: Manish Mishra
Published : May 14, 2018 16:43 IST
Amazon Summer Sale- India TV Paisa

Amazon Summer Sale

नई दिल्‍ली। अमेजन की समर सेल 13 मई से शुरू हो चुकी है। इस दौरान यह ई-कॉमर्स कंपनी स्‍मार्टफोन, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, होम अप्‍लाएंसेज, फैशन और एक्‍सेसरीज पर भारी डिस्‍काउंट की पेशकश कर रही है। अगर आप भी एप्‍पल, वीवो, सैमसंग, मोटोरोला, ऑप्‍पो, शाओमी के स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह सुनहरा मौका है। अमेजन पर समर सेल के दौरान इन कंपनियों के मोबाइल मोन काफी सस्‍ते में मिल रहे हैं। आइए, जानते हैं कि किस कंपनी के स्‍मार्टफोन पर अभी क्‍या ऑफर चल रहा है।

एप्‍पल आईफोन

अमेजन की समर सेल में एपल आईफोन पर कई आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसके तहत एपल आईफोन X के 64GB वैरिएंट को 81,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि इसे 89,000 रुपए में लॉन्च किया गया था। वहीं इसका 256GB वैरिएंट जिसकी ओरिजिनल कीमत 1,02,000 रुपए है, उसे इस सेल में 95,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आईफोन 8 का 64GB वैरिएंट जिसे 64,000 रुपए में पेश किया गया था, वह इस सेल में 57,999 रुपए में मिल रहा है। वहीं आईफोन SE को इस सेल में मात्र 17,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।

शाओमी के स्‍मार्टफोन्‍स

अगर आप शाओमी के स्‍मार्टफोन्‍स के दीवाने हैं तो इसका रेडमी 5 16GB वैरिएंट अमेजन के समर सेल में 7499 रुपए में मिल रहा है। वैसे इसकी कीमत 7,999 रुपए है। शाओमी रेडमी Y1 लाइट 7,999 रुपए की जगह 6,999 रुपए में मिल रहा है।

मोटोरोला के स्‍मार्टफोन्‍स

मोटो G5S प्लस 15,999 रुपए की कीमत के साथ पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। इस समर सेल में इसे  केवल 12,999 रुपए की कीमत में मिल रहा है। वहीं, मोटो G5S को इस सेल में मात्र 9,999 रुपए में मिल रहा है जिसे 13,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। मोटोरोला का ही मोटो X4 का 64GB वैरिएंट केवल 20,999 रुपए में खरीदा सकते हैं जबकि इसकी असल कीमत 22,999 रुपए है।

सैमसंग स्‍मार्टफोन्‍स

सैमसंग का फ्लैगशिप डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 भी अमेजन की इस सेल में सस्ते में मिल रहा है। इसे आप 51,900 रुपए में खरीद सकते हैं जबकि इसे 67,900 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया। वहीं गैलेक्सी J7 प्रो 18999 और सैमसंग C7 प्रो का 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट 22,400 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके साथ पुराने स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर 16,145 रुपए तक की छूट भी दी जा रही है। वहीं सैमसंग ऑन 5 प्रो मात्र 5,990 में उपलब्‍ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement