नया स्मार्टफोन लेना हमेशा आकर्षक होता है। उसमें भी जब व्यक्ति Android से iOS में अपने फोन को शिफ्ट कर रहा हो तो वह और मजेदार हो जाता है। यदि आप किसी Android फोन से iPhone पर जा रहे हैं, तो आप आसानी से अपने WhatsApp अकाउंट की जानकारी, प्रोफाइल फोटो, पर्सनल चैट, ग्रुप चैट से लेकर मीडिया फाइल तक ट्रांसफर कर सकते हैं। बस अपनी व्हाट्सएप कॉल हिस्ट्री छोड़कर।
एंड्रॉयड से आईओएस में व्हाट्सएप डेटा कैसे ट्रांसफर करें
एंड्रॉयड यूजर्स अपने व्हाट्सएप डेटा को मौजूदा एंड्रॉयड डिवाइस से अपने नए आईओएस डिवाइस में ट्रांसफर करने के लिए 'मूव टू आईओएस' एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, इस ऐप की मदद से व्हाट्सएप पेमेंट और कॉल हिस्ट्री से जुड़े डेटा ट्रांसफर नहीं होते हैं। ऐसा करने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि फोन में WhatsApp पहले से सेटअप न हो, जिसमें डेटा भेजना है।
स्टेप-बाय-स्टेप समझिए
1. अपने Android फोन में Apple का 'मूव टू आईओएस' एप्लिकेशन इंस्टॉल करें।
2. iPhone एक कोड प्रदर्शित करेगा, संकेत मिलने पर Android डिवाइस में कोड दर्ज करें।
3. ट्रांसफर डेटा स्क्रीन पर 'व्हाट्सएप' चुनें और स्टार्ट बटन पर टैप करें।
4. WhatsApp डेटा को सेंड करने के लिए तैयार करेगा और फिर उस मोबाइल से ऐप को स्वत: लॉग आउट कर देगा।
5. 'मूव टू आईओएस' एप्लिकेशन पर लौटें और आईफोन में डेटा ट्रांसफर करने के लिए 'Continue Button' पर टैप करें।
एक बार डेटा ट्रांसफर पूरा हो जाने के बाद अपने iPhone पर लेटेस्ट व्हाट्सएप इंस्टॉल कर लें। उसी मोबाइल फोन नंबर से लॉगिन करें, जिससे पहले आप अपना WhatsApp चलाते थे। एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद व्हाट्सएप चैट नए आईफोन में दिखाई देने लगेगा।
डेटा ट्रांसफर करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
मेटा ने आईओएस से एंड्रॉयड में डेटा ट्रांसफर करने के लिए सपोर्ट लॉन्च किया है, जो आईफोन से नए एंड्रॉयड डिवाइस पर स्विच करने वाले लोगों की मदद करता है। बशर्ते उस व्यक्ति के पास नया Android स्मार्टफोन Android 12 या इससे ऊपर के OS को सपोर्ट करता हो। साथ ही, उस व्यक्ति का Android डिवाइस या तो नया होना चाहिए या फैक्टरी रीसेट होना चाहिए।
ऐसे करें डेटा ट्रांसफर
1. USB टाइप-C से लाइटनिंग केबल का उपयोग करके iPhone को अपने Android डिवाइस से कनेक्ट करें।
2. iPhone से Android डिवाइस में अपने डेटा को ट्रांसफर करने के लिए फाइल सेलेक्ट कर सेंड कर लें।
3. अपने iPhone द्वारा Android डिवाइस पर प्रदर्शित QR कोड को स्कैन करें फिर व्यक्ति के एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सएप से जुड़े सभी जरूरी चैट दिखाई देने लगेंगे।