Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. iPhone में ऐप लॉक लगाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

एंड्रॉयड की तरह iPhone में भी कर सकते हैं ऐप लॉक, जानने के लिए फॉलो करें ये 6 आसान स्टेप

एंड्रॉयड स्मार्टफोन के मुकाबले आईफोन में ऐप लॉक लगाने की प्रक्रिया थोड़ी सी अलग है। अधिकतर लोगों को इसके बारे में जानकारी ही नहीं है। आईफोन में बगैर थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड किए किसी भी ऐप में लॉक लगाने के लिए इन आसान ट्रिक्स को अपना सकते हैं।

India TV Paisa Desk Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: January 14, 2023 12:55 IST
iPhone app lock process- India TV Paisa
Photo:CANVA बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए आईफोन में करें ऐप।

iPhone App lock process: एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऐप लॉक लगाना बहुत आसान है। इसके लिए दो विकल्प मिलते हैं। इसे डायरेक्ट सेटिंग में जाकर लॉक लगाने के अलावा ऐप के ऊपर टैप कर भी बहुत ही आसानी से लॉक कर सकते हैं। वहीं अगर आप एक आईफोन यूजर हैं तो इस प्रक्रिया के जरिए किसी भी ऐप को लॉक नहीं कर पाएंगे। एंड्राइड के मुकाबले आईओएस डिवाइस में ऐप लॉक इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल है। कुछ आईफोन यूजर्स को इसके बारे में जानकारी भी नहीं है।

बगैर थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड किए भी आईफोन में किसी भी ऐप में लॉक लगा सकते हैं। इन आसान ट्रिक्स की मदद से चुटकियों में किसी भी ऐप को करें लॉक। 

iPhone में ऐसे लगाएं ऐप लॉक

1. iPhone में ऐप लॉक लगाने के लिए सबसे पहले Shortcuts पर क्लिक करें।

2. इसके बाद all Shortcuts मेन्यू खुलने पर नीचे की तरह बीच में Automation पर क्लिक करें।
3. यहां आपको 2 विकल्प Create Personal Automation और Set Up Home Hub देखने को मिलेंगे।
4. इनमें से Create Personal Automation सेक्शन के ऊपर क्लिक कर दें। 
5. अब apps के ऊपर क्लिक कर इस सेक्शन में Is Opend पर क्लिक करें। 
6. New Automation सेक्शन में जाने के बाद आप उन ऐप्स को सिलेक्ट करें जैसे लॉक करना चाहते हैं। 

ऐप लॉक इस्तेमाल करते समय इस सेटिंग को करें ऑन

1. ऐप लॉक लगाते समय एक साथ सभी ऐप्स को भी सिलेक्ट करे सकते हैं। 
2. इसके बाद ऊपर की तरफ राइट साइड में Next विकल्प पर क्लिक करें।
3. Actions मेन्यू में मिनट को सेकंड में बदल दें। 
4. इसे manually टाइप कर 1 सेकेंड लिखें। इसे अपने अनुसार सेट कर सकते हैं। 
5. इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दें। New Automation में Ask before Running पर क्लिक कर इसे ऑफ करें।
6. अब ऊपर की तरफ राइट साइड में done पर क्लिक कर इसे सेव कर लें। 

ऐप लॉक में ऐसे करें टाइमर सेट

1. ऐप लॉक लगाते समय clock app में setting करना जरूरी है। 
2. इसके लिए सबसे पहले clock app पर क्लिक कर इसे ओपन कर लें। 
3. यहां सबसे नीचे की तरफ टाइमर पर क्लिक करें। 
4. ऐप इसमें भी सेकेंड को सिलेक्ट कर 1 कर दें। 
5. अब When Timer End पर क्लिक कर Stop playing पर क्लिक करें। 
6. इसके बाद ऊपर की तरफ राइट साइड में Set बटन पर क्लिक कर इसे सेव कर लें।
7. इस तरह किसी भी आईओएस डिवाइस में ऐप लॉक लगा सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement