Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Difference between iphone 13 and iphone14: जानिए iphone 13 से किस तरह अलग है iphone14, कौन सा है बेहतर

Difference between iphone 13 and iphone14: जानिए iphone 13 से किस तरह अलग है iphone14, कौन सा है बेहतर

iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं और समझ नहीं आ रहा कि कौन सा फोन खरीदें तो आज हम आपको बताएंगे कि iPhone 13 और iPhone 14 में क्या अंतर है।

Indiatv Paisa Desk Edited By: Indiatv Paisa Desk
Published on: November 09, 2022 19:09 IST
जानिए iphone 13 से किस तरह...- India TV Paisa
Photo:PEBBLE जानिए iphone 13 से किस तरह अलग है iphone14

Apple ने iphone की 14 सीरीज लॉन्च कर दी है, iphone1 से लेकर iphone14 सीरीज तक का सफर एप्पल के साथ–साथ लोगों के लिए भी काफी अच्छा रहा है। आज एप्पल दुनिया की सबसे महंगी मोबाइल कंपनी है। कंपनी ने हाल ही में बाजार में अपने स्मार्टफोन iPhone 14 की नई सीरीज़ को लॉन्च की हैं। अब ऐसे में iPhone 13 और iphone 14 को लेकर लोग कन्फ्यूज हो चुके हैं कि वो कौन सा फोन खरीदें।  तो आज हम आपको कुछ पॉइंट्स के माध्यम से यही बताएंगे की आईफोन 13 और आईफोन 14 दोनों में क्या अंतर है एप्पल ने क्या–क्या बदलाव किए हैं आईफोन 14 में। ताकि आप बेहतर समझ पाएं कि कौनसा फोन लेना सही रहेगा।

1.  प्राइसिंग: 

नए सीरीज के बाजार में आते ही iPhone 13 की कीमत में भारी गिरावट आ गई हैं और ये अब तक काफी लोगों के बजट में भी आ चुका है। आईफोन 13 के लिए ग्राहकों को 69,900 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा यदि आप अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी शॉपिंग साइट्स से खरीदारी करते हैं तो नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर जैसे बेनिफिट्स का भी लाभ उठा सकते हैं। 

वहीं आई फोन 14 के बेस प्राइस की बात करें तो वो  79,900 रुपए है जोकि आईफोन 13 से 10,000 महंगा है। वहीं इसके 256 जीबी वर्जन के लिए आपको 89,900 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा 512 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 109,900 रुपये तय की गई है।

2. डिज़ाइन और बिल्ड: 

डिज़ाइन और बिल्ड के मामले में, नए iPhone 14 में बहुत कुछ नहीं बदला है। iPhone 14 Pro मॉडल के विपरीत, सबसे सस्ते iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों लगभग एक ही पायदान पर है। यहां एक बड़ा अंतर यह है कि आईफोन 14 प्लस आईफोन 13 मिनी की जगह लेता है और इसका आकार बड़े आईफोन 14 प्रो मैक्स के समान है। आईफोन 14 में एडेप्टिव फ्लैश दिया गया है जो अंधेरे में फोटो लेने के लिए काफी अच्छा है।

3. डिस्प्ले: 

जब डिस्प्ले की बात आती है, तो iPhone 14, iPhone 13 के ही बराबर है।यदि आपके सामने ये दोनों फोन रखें जाएं तो महज देखकर आप इनमें अंतर स्पष्ट नहीं कर सकते हैं।

4. कैमरा: 

iPhone 14 और iPhone 13 दोनों में एक ही तरह का कैमरा दिया गया है, लेकिन बावजूद इसके iPhone 14 में कुछ अपग्रेड जरूर मिलता है। आईफोन 14 में दो नए कैमरा सेंसर हैं, जो अधिक रोशनी कैप्चर करते हैं और कम रोशनी में बेहतर शॉट लेते हैं। 

इसके अतिरिक्त, iPhone 14 के मुख्य कैमरे में iPhone 13 Pro के मुख्य सेंसर के समान f/1.5 अपर्चर के साथ आते हैं। नए आईफोन 14 में सबसे बड़ा सुधार ऑटोफोकस को सपोर्ट करने वाले नए 12 मेगापिक्सल के कैमरा के रूप में देखने को मिलता है। नया सेल्फी कैमरा सेंसर बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी भी प्रदान करता है। देखा जाए तो दोनों फोन में सबसे बड़ा बदलाव कैमरा के सेंसर के तौर पर ही मिलता है।

ऑल ओवर ओवरव्यू की बात करें तो आईफोन 14 में थर्मल्स में काफी बदलाव किया गया है आईफोन 14, आईफोन 13 के तुलना में देर से गर्म होता है, आईफोन 14 के स्पीकर्स ज्यादा लाउड है और लो लाइट परफॉर्मेंस और स्किन टोन में बदलाव है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement