Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सभी को घर बैठे मिलेगा VIP Mobile Number, नहीं देना पड़ेगा एक भी पैसा, जानें पूरा प्रॉसेस

सभी को घर बैठे मिलेगा VIP Mobile Number, नहीं देना पड़ेगा एक भी पैसा, जानें पूरा प्रॉसेस

हर कोई एक खास वीआईपी फोन नंबर चाहता है। वीआईपी फोन नंबर मिलना कठिन होता है और कई कंपनिया इसके लिए मोटी रकम भी लेती हैं, लेकिन अब आपको बेहद आसान तरीके से वीआईपी नंबर मिल सकता है। अगर आप वोडाफोन आइडिया के यूजर हैं तो आप घर बैठे फ्री में VIP Mobile Number मंगा सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Mar 18, 2023 7:58 IST, Updated : Mar 18, 2023 7:58 IST
vip free number, vi free vip number, vi free number, vi fancy number buy online, vi fancy number- India TV Paisa
Photo:फाइल फोटो अब आप बिना किसी परेशानी के VIP मोबाइल नंबर ले सकते हैं।

VI VIP Free Number buy Online: हर किसी को अपने पास सबसे अलग और स्पेशल चीज रखने की चाह होती है। फिर चाहे वह स्मार्टफोन हो, कपड़े हो या फिर गाड़ी, हर किसी को लगता है कि वह सोसायटी से कुछ हटकर दिखे। कुछ लोगों में यह चाहत इतनी ज्यादा होती है कि वह अपना फोन नंबर भी वीआईपी ही चाहते हैं। अगर आप भी वीआईपी फोन नंबर पाना चाहते हैं तो आज हम आपको इसका आसान तरीका बताने वाले हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि विआईपी नंबर पाना कठिन है और यह सब लोगों को नहीं मिलता लेकिन, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

कुछ वर्षों पहले वीआईपी नंबर बेहद मुश्किल से मिलता था, लेकिन अगर आप वोडाफोन आइडिया के यूजर हैं तो आप अब बहुत ही आसानी से एक खास स्पेशल मोबाइल नंबर पा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि VI का विआईपी नंबर पाने के लिए आपको किस तरह के प्रॉसेस से गुजरना पड़ेगा।

  • आपको स्पेशल नंबर लेने के लिए हजारों रुपये नहीं देने पड़ेंगे। आपको बस वोडाफोन आइडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब आपको यहां न्यू कनेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको स्पेशल फैंसी नंबर का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करें।
  • अब आपको अपना पिन कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। 
  • अब एक लिस्ट ओपन होगी जो वीआईपी नंबर की होगी। इस लिस्ट से आप अपने लिए एक नंबर चुन सकते हैं। 
  • नंबर सेलेक्ट करने के बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा अब आपको नए कनेक्शन के साथ वीआईपी नंबर खरीदना होगा। 
  • बता दें कि इस प्रॉसेस में आपसे किसी भी प्रकार का कोई एक्स्ट्रा शुल्क नहीं लिया जाएगा यह सर्विस पूरी तरह से फ्री है।

यह भी पढ़ें- अब सस्ते दाम में खरीद सकेंगे AirPods, Apple भारत में शुरू करने जा रही इसकी मैन्युफैक्चरिंग

यह भी पढ़ें- TV पर YouTube देखना हुआ महंगा, Google ने मंथली सब्सक्रिप्शन के रेट बढ़ाए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement