Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ भारत में लॉन्च हुई Vivo V27 सिरीज, 50 MP का है सेल्फी कैमरा

कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ भारत में लॉन्च हुई Vivo V27 सिरीज, 50 MP का है सेल्फी कैमरा, जानें इसके किलर फीचर्स

वीवो ने Vivo V27 सिरीज को लॉन्च कर कर दिया है। इस सिरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है। वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन में कई तगड़े फीचर्स दिए हैं। वीवो वी 27 में यूजर्स को फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा साथ ही में इसमें कलर चेंजिंग बैक पैनल भी दिया गया है।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Published on: March 01, 2023 14:18 IST
vivo v27, vivo v27 pro, vivo v27 launched, vivo v27 launched in india, vivo v27 price in india, vivo- India TV Paisa
Photo:फाइल फोटो वीवो लॉन्च के साथ ही बॉयर्स को इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर कई बड़े ऑफर्श भी दे रही है।

Vivo V27 series launched in India: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने मार्केट में धमाल मचाने के लिए  VIVO V27 सिरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सिरीज में कंपनी ने कुल तीन स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है। स्मार्टफोन में डिजाइन, कैमरा से लेकर बैटरी तक सभी कुछ में धांसू फीचर्स दिए गए हैं। मार्केट में आते ही VIVO V27 कई स्मार्टफोन की छुट्टी करने वाला है। आप Vivo V27 को फ्लिपकार्ट या फिर ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं। 

Vivo V27 सिरीज में कंपनी ने दो मॉडल लॉन्च किए हैं जिसमें पहला मॉडल Vivo V27 है और दूसरा मॉडल Vivo V27 Pro है। आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और प्राइस के बारे में...

लाइट पड़ने पर रंग बदलता है बैक पैनल

Vivo V27 के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे बेहद खास तरह का डिजाइन दिया है। इसका बैक पैनल काफी डिफरेंट हैं। बैक पैनल को कलर चेंजिंग बनाया गया है। लाइट के अनुसार बैक पैनल अपना रंग बदलने में माहिर है। इसमें 6.78 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले दी गई है जो कर्व्ड डिस्प्ले है। बेहतर परफार्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 प्रोसेसर दिया गया है। 

Vivo V27 में हैं मेमोरी के कई ऑप्शन

Vivo V27 के मेमोरी की बात करें तो इसमें बॉयर्स को तीन ऑप्शन मिल जाते हैं। इसका बेस मॉडल 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, दूसरा मॉडल 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ जबकि Vivo V27 अपर मॉडल 12 GB RAM 256GB स्टोरेज के साथ मिलता है। 

Vivo V27 प्राइस डिटेल्स

अगर Vivo V27 Pro के  प्राइस की बात करें तो 8GB + 128GB वाला मॉडल 37, 999 रुपये में, 8GB + 256GB वाला मॉडल 39,999 रुपये में और 12GB + 256GB वाला मॉडल 42,999 रुपये में मिलेगा। 

Vivo V27 के 8GB + 128GB वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 32,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 

वहीं Vivo V27 के 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 36,999 रुपये देने पड़ेंगे।

Vivo V27 सेल ऑफर्स

अगर आप ICICI बैंक, Kotak बैंक और HDFC बैंक के कार्ड से इसे खरीदते हैं तो आपको 3500 रुपये का कैशबैक ऑफर भी मिल जाएगा। Vivo V27 की खरीदारी पर बॉयर्स को VIVO TWS में1000 रुपये का ऑफ दिया जाएगा। बैंक ऑफर्स के अलावा दूसरे सभी ऑफर्स सिर्फ ऑफलाइन खरीदार पर ही मिलेंगे। 

आपको बता दें कि भारतीय बॉयर्स को इसके लिए कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा । Vivo V27 भारत में सेल के लिए 23 मार्च से उपबल्ध होगा।  की प्री-बुकिंग आज से यानी 1 मार्च, 2023 से शुरू हो रही है. भारत में बिक्री के लिए ये 6 मार्च से उपलब्ध हो जाएगा।

Vivo V27 Camera Specifications

वीवो वी 27 और वीवो वी 27 प्रो दोनों के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।  दोनों में ही प्राइमरी कैमरा Sony IMX766V सेंसर के साथ आते हैं जो 50 मेगापिक्सल के हैं। इसके साथ ही प्राइमरी कैमरे में OIS का फीचर भी दिया गया है। दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है जबकि तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। इसके फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Jio ने Jammu Kashmir में लॉन्च की 5G सर्विस, अब तक 304 शहर जुड़े, लिस्ट में कहीं आपके सिटी का नाम तो नहीं?

यह भी पढ़ें- POCO CS5 की सेल शुरू, बैक में दिया गया है लेदर पैनल डिजाइन, 10 हजार से भी कम है प्राइस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement