1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. गैजेट
  5. Whatsapp में होने वाले इन 5 बड़े बदलाव के बारे में जरूर जानें, वरना हो जाएगी दिक्कत

Whatsapp में होने वाले इन 5 बड़े बदलाव के बारे में जरूर जानें, वरना हो जाएगी दिक्कत

व्हाट्सएप मौजूदा समय में संदेशों के आदान प्रदान का सबसे लोकप्रिय एप है, जहां इसमें कई बड़े बदलाव हमेशा सामने आते रहते हैं। वहीं अब खबर है कि जल्द ही इसमें कई बड़े बदलाव होने वाले हैं, जो यूजर्स को जल्द ही देखने को मिलेंगे।

India TV Paisa Desk Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: January 19, 2023 1:03 IST
Whatsapp new features coming soon- India TV Paisa
Photo:CANVA व्हाट्सएप के 5 बड़े बदलाव

Whatsapp new feature: व्हाट्सएप मौजूदा समय में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया एप है, वहीं उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिये इस एप में आवश्यक बदलाव होते रहते हैं। दूसरी ओर व्हाट्सएप में सबसे बड़े बदलाव के रूप में "डिटेक्ट टेक्स्ट इन व्हाट्सएप फोटो", व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री (बिना गूगल ड्राइव के) सेव, व्हाट्सएप बैकिंग आदि सामने आने वाले हैं। जिसके बारे में हम आपको आज जानकारी देने वाले हैं। 

व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस

वैसे इस फीचर को काफी पहले ही लॉन्च कर दिया गया था, लेकिन अब इसमें अहम बदलावों के साथ आसान बनाया गया है।।दूसरी ओर अभी यह फीचर व्हाट्सएप बीटा में उपलब्ध है। दूसरे व्हाट्सएप के वर्जन में हम केवल यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कर पाते हैं।

व्हाट्सएप एंड्रॉइड ट्रांसफर

इस फीचर के माध्यम से यूजर व्हाट्सएप डेटा को एंड्रॉइड से एंड्रॉइड में ट्रांसफर कर सकेंगे। दूसरी ओर अभी तक यह सुविधा गूगल ड्राइव के माध्यम से हो पाती थी, जहां गूगल ड्राइव का बैकअप लेकर डेटा ट्रांसफर किया जाता था। वैसे  इस फीचर के आने से गूगल ड्राइव की निर्भरता खत्म हो जायेगी। 

व्हाट्सएप स्टेटस रिपोर्ट

अभी तक व्हाट्सएप अपने उपयोगकर्ताओं को प्लेटफार्म के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर रिपोर्ट करने  की सुविधा देता है। वहीं अब जल्द ही यूजर स्टेटस की रिपोर्ट भी कर सकेंगे, जहां वह अभद्र भाषा आदि की शिकायत कर सकेंगे। 

डिसएपियरिंग संदेश को कर सकेंगे सेव

व्हाट्सएप के अहम बदलावों के तहत आप डिसएपियरिंग संदेश को भी सुरक्षित कर पायेंगे, जहां मेसैज विंडो में महत्वपूर्ण चैट सेव करने की सुविधा दी जायेगी।

प्रॉक्सी के उपयोग से व्हाट्सएप होगा कनेक्ट

बता दें कि सेंसरशिप के नियमों के कारण व्हाट्सएप कई देशों में बैन है, जहां इसे उन देशों में उपयोग करने के लिये गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से सीधे डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। वहीं अब ऐसे देशों के लिये व्हाट्सएप प्रॉक्सी समर्थन जारी कर रहा है, जहां उन देशों में यूजर इसका उपयोग कर सकेंगे।

Latest Business News