Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. Dr Agarwal's Health Care IPO खुल रहा आज, जानें GMP, एंकर निवेशकों से जुटाए ₹875.50 करोड़

Dr Agarwal's Health Care IPO खुल रहा आज, जानें GMP, एंकर निवेशकों से जुटाए ₹875.50 करोड़

डॉ. अग्रवाल की हेल्थकेयर का परिचालन से राजस्व वित्त वर्ष 2024 में 1,332.15 करोड़ रुपये था और कर के बाद लाभ 95.05 करोड़ रुपये रहा। सितंबर 2024 तक, इसके नेटवर्क में 193 सुविधाएं शामिल थीं।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 29, 2025 7:02 IST, Updated : Jan 29, 2025 7:02 IST
3,027. 26 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर है।
Photo:FILE 3,027. 26 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर है।

डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर का आईपीओ 29 जनवरी (बुधवार) से ओपन हो रहा है। कंपनी ने अपने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों यानी बड़े निवेशकों से 875. 5 करोड़ रुपये से अधिक जुटा लिए हैं। टेमासेक होल्डिंग्स और टीपीजी समर्थित नेत्र सेवा प्रदाता ने बीते मंगलवार को जिन एंकर निवेशकों से फंड जुटाए हैं, उनमें सिंगापुर सरकार, सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण, गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल (नॉर्वे), फिडेलिटी, नोमुरा, इनवेस्को म्यूचुअल फंड (एमएफ), मोतीलाल ओसवाल एमएफ, केनरा रोबेको एमएफ और टाटा एमएफ एंकर निवेशकों में शामिल हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक सर्कुलर में इस बात की जानकारी मौजूद है।

प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर

खबर के मुताबिक, कंपनी ने 43 फंड्स को 402 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2. 17 करोड़ इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं। यह प्राइस बैंड का ऊपरी छोर भी है। इस प्रकार लेनदेन का आकार 875. 50 करोड़ रुपये हो जाता है। एंकर निवेशकों को अलॉट किए कुल 2. 17 करोड़ इक्विटी शेयरों में से 52. 61 लाख शेयर 6 घरेलू म्यूचुअल फंडों को अलॉट किए गए, जिन्होंने अपनी कुल 11 योजनाओं के जरिये अप्लाई किया है। 3,027. 26 करोड़ रुपये का सार्वजनिक निर्गम, जिसका प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर है, 29 जनवरी से 31 जनवरी तक सदस्यता के लिए खुला रहेगा।

पात्र कर्मचारियों के लिए सदस्यता भी शामिल

आईपीओ 300 करोड़ रुपये तक के नए निर्गम और प्रमोटरों और अन्य विक्रय शेयरधारकों द्वारा प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर 2,727. 26 करोड़ रुपये मूल्य के 6. 78 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कॉम्बिनेशन है। इस प्रस्ताव में पात्र कर्मचारियों के लिए सदस्यता भी शामिल है। ओएफएस में शेयर बेचने वालों में अरवोन इन्वेस्टमेंट्स पीटीई लिमिटेड, क्लेमोर इन्वेस्टमेंट्स (मॉरीशस) पीटीई लिमिटेड और हाइपरियन इन्वेस्टमेंट्स पीटीई लिमिटेड शामिल हैं।

15 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व

नए निर्गम से प्राप्त 195 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग ऋण के भुगतान के लिए किया जाएगा, और इसके अलावा, एक हिस्से का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और अज्ञात अकार्बनिक अधिग्रहणों के लिए किया जाएगा। निर्गम आकार का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और शेष 15 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, जेफरीज इंडिया और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

कितना है जीएमपी

डॉ. अग्रवाल आईपीओ जीएमपी 28 जनवरी को +13 था। इन्वेस्टरगेन डॉट कॉम के अनुसार, यह दर्शाता है कि डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर का शेयर मूल्य ग्रे मार्केट में ₹13 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ केयर आईपीओ जीएमपी ने 25 जनवरी को ₹55 का उच्चतम स्तर बनाया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement