
Indo Farm IPO Listing Price: ट्रैक्टर और खेती-किसानी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बनाने वाली कंपनी इंडो फार्म इक्विपमेंट आज भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो गई। हालांकि, लिस्टिंग प्राइस को लेकर जैसी उम्मीदें की जा रही थीं, वैसा नहीं हुआ। बीएसई पर कंपनी के शेयर करीब 20 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 258.40 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। इसी तरह, एनएसई पर भी कंपनी के शेयर 19.07 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 256.00 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। मंगलवार को सुबह 10.53 बजे, खबर लिखे जाने तक इंडो फार्म के शेयर बीएसई पर अपने इशू प्राइस से 67.75 रुपये (31.51%) की बढ़त के साथ 282.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।
आईपीओ को मिला था 229.68 गुना सब्सक्रिप्शन
31 दिसंबर को खुला ये आईपीओ 2 जनवरी को बंद हुआ था। इस आईपीओ को कुल 229.68 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इंडो फार्म के आईपीओ को मिले ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन को देखते हुए ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी के शेयर अच्छे-खासे प्रीमियम के साथ मार्केट में लिस्ट होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कंपनी ने फिक्स किया था 204 से 215 रुपये का प्राइस बैंड
इंडो फार्म ने अपने आईपीओ के तहत प्रत्येक शेयर के लिए 204 से 215 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया था। कंपनी ने इस आईपीओ से कुल 260.15 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके लिए, इंडो फार्म ने कुल 1,21,00,000 शेयर जारी किए हैं। इसमें 184.90 करोड़ रुपये के 86,00,000 नए शेयर हैं और 75.25 करोड़ रुपये के 35,00,000 शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए गए हैं।
सोमवार को शेयर बाजार में मचा था कोहराम
बताते चलें कि सोमवार को शेयर बाजार में अलग-अलग कई कारणों से कोहराम मच गया था। कल बीएसई सेंसेक्स 1258.12 अंक टूटकर 77,964.99 अंकों पर बंद हुआ था। जबकि, एनएसई निफ्टी 50 भी 388.70 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 23,616.05 पर बंद हुआ था। हालांकि, आज मंगलवार को बाजार हरे निशान में खुला है और खबर लिखे जाने तक भी ये हरे निशान में ही कारोबार कर रहा था।