Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold Rate Today: सुरक्षित निवेश के लिए बढ़ी मांग ने सोने की कीमत बढ़ाई, भाव पहुंचा 34,380 रुपए/10 ग्राम पर

Gold Rate Today: सुरक्षित निवेश के लिए बढ़ी मांग ने सोने की कीमत बढ़ाई, भाव पहुंचा 34,380 रुपए/10 ग्राम पर

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने बताया कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग आने से चांदी में यह तेजी आई है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 03, 2019 15:50 IST
Gold glitters, jumps Rs 260 on strong global trend, jewellers' buying- India TV Paisa
Photo:GOLD GLITTERS

Gold glitters, jumps Rs 260 on strong global trend, jewellers' buying

नई दिल्‍ली। नि‍वेशकों द्वारा सुरक्षित निवेश के लिए सोने की बढ़ी मांग की वजह से विदेशों में सकारात्‍मक रुख और स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की ताजा खरीदारी की वजह से बुधवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 260 रुपए उछलकर 34,380 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वैश्विक स्‍तर पर न्‍यूयॉर्क में सोना 1425.95 डॉलर प्रति औंस पर करोबार कर रहा था, जबकि चांदी 15.31 डॉलर प्रति औंस पर थी।

एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के वरिष्‍ठ विश्‍लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि आर्थिक वृद्धि को कमजोर पड़ता देख निवेशकों की ओर से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ी है, जिससे पीली धातु के दाम में तेजी आई है।

सोने की तरह चांदी भी आज 150 रुपए उछलकर 38,650 रुपए प्रति किलोग्राम के स्‍तर पर पहुंच गई। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने बताया कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्‍का निर्माताओं की ओर से मांग आने से चांदी में यह तेजी आई है।

राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 260-260 रुपए की बढ़त के साथ क्रमश: 34,380 रुपए और 34,210 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। हालांकि गिन्नी का भाव 26,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा।

चांदी तैयार की कीमत 150 रुपए बढ़कर 38,650 रुपए प्रति किलो, जबकि साप्ताहिक आधार पर डिलिवरी का भाव 349 रुपए उछलकर 37,348 रुपए प्रति किलो हो गया। चांदी सिक्के की कीमत लिवाल 80,000 रुपए और बिकवाल 81,000 रुपए प्रति 100 इकाई पर स्थिर रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement