नई दिल्ली। विदेशों में मजबूत रुख के बीच आभूषण कारोबारियों की खरीदारी बढ़ने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 80 रुपए की तेजी के साथ 33,050 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने जानकारी देते हुए कहा कि सोने की ही तरह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 270 रुपए की तेजी के साथ 39,270 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।
कारोबारियों ने सोने की कीमतों में तेजी आने का श्रेय विदेशों में मजबूती के रुख को दिया, जिसके कारण स्थानीय आभूषण कारोबारियों की लिवाली बढ़ गई और इससे बाजार धारणा पर अनुकूल असर हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में शुक्रवार को सोना 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,313.60 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 15.57 डॉलर प्रति औंस हो गई।
होली के मौके पर गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार बंद था। शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 80-80 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 33,050 रुपए और 32,880 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। हालांकि आठ ग्राम की गिन्नी के भाव 26,400 रुपए प्रति इकाई पर कायम रहे।
हालांकि चांदी हाजिर भी 270 रुपए की तेजी के साथ 39,270 रुपए प्रति किलो तथा चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 246 रुपए की तेजी के साथ 38,372 रुपए प्रति किलो रहे। चांदी सिक्कों के भाव 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 80,000 रुपए प्रति सैकड़ा तथा बिकवाल 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।