Sensex and Nifty at new high on buying in bank shares, Reliance Industries share at record high
नई दिल्ली। बुधवार को भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो गया। बैंक शेयरों में खरीदारी की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स ने 37991.42 का आल टाइम हाई स्तर छुआ और 221.76 प्वाइंट की बढ़त के साथ 37887.56 पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो उसने भी 11459.95 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ और 60.55 प्वाइंट बढ़कर 11450 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी बैंक शेयरों में देखने को मिली है, बैंक निफ्टी ने 28128.65 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है। बैंक शेयरों के अलावा एफएमसीजी इंडेक्स और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी पर बढ़ने वाली कंपनियों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्री, सिप्ला, इंफ्राटेल, बजाज फाइनेंश और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर आगे रहे।
देश की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी रिलायंस इंडस्ट्री ने बुधवार को नया इतिहास लिखा, कंपनी के शेयर ने 1222.50 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ और 36.60 प्वाइंट की बढ़त के साथ 1220.80 के स्तर पर बंद हुई। बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर में आई तेजी की वजह से उसका बाजार मूल्य बढ़कर 7.75 लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है।







































